गोलगप्पे खाना सभी को पसंद होता है। इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। महिलाएं गोल-गप्पे बहुत ही शौंक से खाती है। हर शहर में इसे अलग-अलग नाम से पहचाना जाता है लेकिन हर जगह इसका स्वाद और बनाने का तरीका लगभग एक ही होता है। गोल-गप्पे खाने में तो बहुत टेस्टी होते हैं लेकिन इसे खाने से सेहत को कई सारे नुकसान भी हो जाते हैं।
1. गोल-गप्पे बनाना
गोल-गप्पे की खूब बिक्री होती हैं ऐसे में इन्हें बनाने के लिए ज्यादा मात्रा में आटा को गुंथना पड़ता है। इस अाटे को हाथ से गूंथने में काफी मेहनत लगती है इसलिए कारीगर इसे जमीन पर रखकर पैरों से गूंथते हैं जिसे खाने से बैक्टीरिया शरीर में चले जाते हैं।
2. तेल
गोल-गप्पों को खुले तेल में फ्राई किया जाता है लेकिन इन्हें तलने के लिए एक ही तेल का बार-बार इस्तेमाल किया जाता है जिसमें से काफी बदबू आती है।
3. चटनी और पानी
इसके साथ जो चटनी और पानी परोसा जाता है उसे बनाने के लिए कई तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा कई जगहों पर तो इसकी कांजी को बनाने के लिए तेजाब का भी इस्तेमाल किया जाता है जिससे पेट खराब हो जाता है।
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें