ऐसे बनाएं दाल-सब्जी स्वादिष्ट


अगर आप चाहते हैं कि स्वाद से भरपूर बने आपका खाना तो झटपट अपनाएं ये खास टिप्स और अपने परिवार को खिलाएं एक नया स्वाद...

टिप्‍स
- दाल में हल्दी और नमक डालकर इसे बॅायल कर लें और फिर इसमें तड़का लगाएं.

- दाल को घी, जीरा, टमाटर, सूखी लाल मिर्च और धनिया पत्ती से छौंके. खाने में और लुक में दोनों में लगेगी बेहतरीन .

- आप तड़के में टमाटर के साथ प्याज, अदरक के टुकड़े और लहसुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

- अगर आपकी बनी दाल में हींग की खुशबू नहीं आती है तो दाल में तड़का लगाने के बाद ऊपर से हींग पाउडर बुरककर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और तुरंत आंच बंद कर दें.

- सब्जी जब पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाए तब आंच बंद करने से पहले ऊपर से थोड़ी सी कुटी लाल मिर्च डालें और कड़छी से मिक्स कर लें. ये देगा आपकी सब्जी को एक मजेदार रंग.

                             XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                             फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें