एलोवेरा जूस बनाने की विधि


भारत में एलोवेरा ग्वारपाठा या घृतकुमारी के नाम से जाना जाता है. यह एक कांटेदार पत्तियों वाला पौधा है जिसमें रोग निवारण के गुण कूट-कूट कर भरे हुए हैं. जानें एलोवेरा जूस बनाने का तरीका...
आवश्यक सामग्री
  • 1 एलोवेरा का पत्ता 
  • 1 कप पानी 
  • चीनी स्वादानुसार 
  • नींबू का रस 
विधि
- एलोवेरा जूस बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते को धोकर अच्छे से पोछ लें.

- कैंची की मदद से पत्ते के बाहरी लेयर को काटें.

- पत्ते के बाहरी लेयर को काटने के बाद उससे निकल रहे रस (Gel) को निकालें.

- अब इस रस को एक गिलास में डालकर पानी के साथ मिक्स करें.

- तैयार है एलोवेरा जूस. नींबू का रस मिलाकर पिएं.

नोट:
- आप पानी के बजाय किसी भी फ्रूट जूस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

- जूस तैयार होने के तुरंत बाद ही इसे पिएं.

- आप पत्ते से निकाले गए रस को स्टोर कर फ्रिज में भी रख सकते हैं.

                          XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                          फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें