आलू कतली बनाने की विधि


काजू कतली का नाम तो आपने सुना ही है, क्या भी आलू कतली के बारे में सुना है? आलू कतली, यह सुनने में जितनी मजेदार लग रही है खाने में भी उतनी ही मजेदार है. इसे बनाने का झटपट तरीका.
आवश्यक सामग्री
  • 500 ग्राम आलू (मोटे स्लाइस में कटे हुए) 
  • 8 से 10 मोटी हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 
  • चुटकीभर हींग 
  • 1 बड़ा चम्मच साबुत जीरा
  • 2 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट 
  • 3 टमाटर (लंबे टुकड़ों में कता हुआ) 
  • 1 बड़ा चम्मच धनिया पत्ती 
  • नमक स्वादानुसार 
  • तेल जरूरत के अनुसार 
  • पानी आवश्यकतानुसार 
सजावट के लिए
  • 1 छोटी चम्मच धनिया पत्ती 
विधि
- मीडियम आंच में एक प्रेशर कूकर में तेल गर्म करने के लिए रखें.

- तेल के गर्म होते ही हींग और जीरा डालें.

- जीरे के चटकने के बाद हरी मिर्च और आलू के स्लाइस डालकर कड़छी से चलाते हुए फ्राई करें.

- आलू के हल्का सुनहरा होते ही अदरक-लहसुन का पेस्ट, नमक और टमाटर डालकर पकाएं. टमाटर के सॉफ्ट होने तक भूनते रहें.

- टमाटर के सॉफ्ट होते ही पानी डालें और कूकर का ढक्कन बंद कर 2 सीटी में पकाएं. ध्यान रहे कि 2 से ज्यादा सीटी न लगाएं.

- भाप पूरी तरह से निकल जाने के बाद ढक्कन खोलकर गरम मसाला और धनिया पत्ती मिलाएं.

- आलू कतली तैयार है. रोटी, पराठा या पूरी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.
                              XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                              फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें