2 मिनट में चमकेंगे नॉन-स्टिक तवा और पैन, अपनाएं ये टिप्स


तवा रसोई को सबसे इम्पोर्टेंट पार्ट है. नॉनस्टिक तवा आने से पहले लोहे के तवे का इस्तेमाल किया जाता था. अगर वह जल भी जाता था तो ईंट के टुकड़े या राख से आसानी से साफ कर दिया जाता था, लेकिन नॉनस्टिक तवे को ईंट के टुकड़े और राख के साथ साफ नहीं किया जा सकता. जानें 2 मिनट में जला हुआ नॉन स्टिक तवा या पैन कैसे करें साफ.

टिप्‍स
- सबसे पहले नॉनस्टिक तवा या पैन को गैस पर रखकर ऑन कर लें.

- अब इसमें आधा कप सिरका डालकर फिर उसमें आधा कप पानी डाल लें.

- अब इसमें घर पर रखा कोई भी डिटर्जेंट पाउडर डाल लें.

- जब पानी अच्छे से उबल जाए तो लकड़ी की चम्मच से पानी में डालकर चलाएं ताकि सारी चिकनाई हट जाए.
- अब गैस को बंद कर पानी को गिरा दें.

- फिर बर्तन धोने वाले जेल की दो बूंद डालकर स्क्रबर से हल्के हाथों से साफ कर लें.

- अब इसे पानी से धो लें. नॉनस्टिक तवा और पैन चमक जाएगा.

नोट: -
- नॉनस्टिक बर्तन को कभी भी स्टील के स्क्रबर से साफ न करें.
                           XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                           फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें