आलू सूजी पराठा बनाने की विधि


आलू का पराठा या सूजी का उपमा तो आपने बहुत बार बनाया और खिलाया होगा. जानें दोनों को एकसाथ मिलाकर आलू सूजी पराठा बनाने का तरीका.
आवश्यक सामग्री
  • पांच आलू (उबले हुए) 
  • एक कप सूजी 
  • तीन हरी मिर्च बारीक कटी हुई 
  • एक छोटी कटोरी कॉर्न फ्लोर 
  • एक छोटा चम्मच अजवाइन 
  • एक छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर 
  • एक छोटा चम्मच नमक
  • चुटकीभर हल्दी 
  • एक छोटा चम्मच अमचूर 
  • एक छोटा चम्मच गरम मसाला 
  • एक चौथाई चम्मच बेकिंग पाउडर
  • एक बड़ा चम्मच बीरीक कटा हरा धनिया 
  • तेल सेंकने के लिए 
विधि
- सबसे पहले एक कटोरी में उबले हुए आलूओं को अच्छे से मैश कर लें.

- आलू में सूजी, अजवाइन, अमचूर, जीरा पाउडर, नमक, हरी मिर्च, कॉर्न फ्लोर, गरम मसाला, बेकिंग पाउडर, बारीक कटा हुआ धनिया मिलाएं और अच्छे से गूंद लें.

- हाथों को चिकना कर आटे को एक बार और गूंद लें.

- हथेलियों पर जरा सा तेल लगाकर आटे की लोई तोड़े और बेल लें.

- मीडियम आंच में एक तवे पर जरा सा तेल लगाकर गरम करने के लिए रखें.

- तेल के गर्म होते ही रोटी डालें और दोनों साइड तेल लगाते हुए पराठा बना लें.

- तैयार है आलू सूजी पराठा तैयार है. गर्मागर्म पराठा अचार के साथ सर्व करें.

                             XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                             फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें