बेसन खंडियां बनाने की विधि


बेसन खंडियां खाने में बहुत ही मजेदार और लजीज लगती है. जानें इसे बनाने का तरीका.
आवश्यक सामग्री
  • 250 ग्राम बेसन 
  • एक कटोरी हरा धनिया
  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ 
  • दो हरी मिर्च बारीक कटी हुई 
  • आधी छोटा चम्मच हल्दी
  • एक छोटा चम्मच जीरा
  • एक छोटा चम्मच मेथी दाना 
  • एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • आधी छोटी कटोरी प्याज-टमाटर का पेस्ट 
  • आधी छोटी कटोरी अदरक-लहसुन का पेस्ट 
  • एक छोटा चम्मच गरम मसाला 
  • नमक स्वादानुसार 
  • तेल तलने के लिए 
  • पानी जरूरत के अनुसार 
विधि
- बेसन खंडियां बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में बेसन, नमक, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, एक चुटकी जीरा, गरम मसाला, हल्दी, बारीक कटी प्याज और हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
- धीमी आंच में एक पैन गर्म करने के लिए रखें.
- पैन के गर्म होते ही बेसन का तैयार घोल डालें और कड़छी से लगातार चलाते रहें. ध्यान रहे कि पेस्ट पैन में बिल्कुल भी न चिपके.
- पेस्ट के ठोस होते ही आंच बंद कर दें.
- प्लेट पर घी लगाकर इसे चिकना कर लें और पेस्ट को अच्छे से फैला लें.
- पेस्ट को ठंडाकर चाकू से इसके पीसेस काट लें यानि कतलियां बना लें.
- मीडियम आंच में एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें.
- तेल के गर्म होते ही बेसन के टुकडे़ डालकर इन्हें सुनहरा होने तक दोनों साइड से तल लें और आंच बंद कर दें.
ग्रेवी बनाने के लिए
- मीडियम आंच में एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें.
- तेल के गर्म होते ही मेथी, जीरा डालकर भूनें.
- जीरे के चटकते ही अदरक-लहसुन का पेस्ट, प्याज-टमाटर का पेस्ट, हल्दी, नमक, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर भूनें.
- मसाला भुनने के बाद पानी डालें और ढककर एक से दो मिनट तक पकाएं.
- तय समय के बाद बेसन की कतलियां डालें और लगभग चार मिनट तक पकाएं.
- चार मिनट बाद गरम मसाला मिलाएं और आंच बंद कर दें.
- तैयार है बेसन खंडियां. हरे धनिये से गार्निश कर सर्व करें.

                             XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                             फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें