
नवरात्रि के दो दिन के व्रत के बाद तीसरे दिन का व्रत है, तो जानें आज दिनभर में कौन-कौन सी चीजें आपको खानी चाहिए.
- व्रत के तीसरे दिन सुबह सिका हुआ साबूदाना या आलू वड़ा खा सकते हैं. इसके साथ केले की लस्सी/शेक पी सकते हैं जो आपको सुबह से ताजगी से भर देगा.
इसको भी पढ़िए - सोन पापडी़ बनाने की विधि
- इसके बाद दोपहर में करीब 1-2 बजे दही वाले आलू, साथ अनार रायता और पूरियां खा सकते हैं.
रायता पेट की गर्मी दूर करेगा और पाचन तंत्र को सामान्य रखेगा.
- शाम में व्रत का कुछ हल्का-फुल्का खाना चाहते हैं तो ग्रिल्ड पनीर पुदीना धनिया, चटनी के साथ खा सकते हैं.
- रात में हेल्दी लिक्विड डाइट लें. इसके लिए आप लौकी की खीर बनाकर खा सकते हैं.
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें