​ऐसा नुस्खा जो आपकी पार्टनर की चींखे निकाल देगा !


दोस्तों आपने राजा – महाराजाओ की बारे में तो सुना होगा और ये भी सुना होगा की राजा महाराजाओ के पास बहुत सारी रानिया हुआ करती थी कभी आपने सोचा है की वो इतनी सारी रानियों को संतुष्ट कैसे करते थे उस समय क्या था उनकी सेहत का राज़, कहा से आती थी उनमे इतनी मरदाना ताकत. बहुत सारे लोगों की अलग अलग राय है .

इसकी बारे में बहुत सारी प्राचीन किताबो में इसके सबूत मिलते है कि राजा महाराजा लोग कुछ जड़ी बूटियों का प्रयोग करते थे अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए . बहुत सारी आयुर्वेदिक किताबो में उन कुछ जड़ी बूटियों के नाम भी मिलते है जो राजा लोग अपनी यौन क्षमता बढ़ाने के लिए करते थे .

हमें भी ये मरदाना ताकत का फार्मूला ऐसे ही किसी किताब से मिला है जिसमे वर्णन किया गया है की राजा महाराजा इस जूस का इस्तमाल मरदाना ताकत को बढाने के लिए कुया करते थे . आइये हम इस जूस को बनाने की विधि आपको बताते है –

सामग्री

१. एक बड़ा गिलास गन्ने का जूस

२. एक तरबूज का टुकड़ा

३. 3-4 नीम्बू का रस

विधि:

सबसे पहले गन्ने के जूस को किसी बर्तन में डाल लो. और फिर तरबूज को काट केर उसके लाल गूदे को निकाल कर अलग रख ले . और निम्बुओं का रस की निआल कर अलग बर्तन में रख ले .

फिर इन तीनो सामग्री को मिक्सर में डाल कर एक जूस तैयार कर ले .

और फिर इस जूस को संभोग करने से एक घंटा पहले पी ले

इस प्रकार आपकी यौन क्षमता बाद जायगी और आप बिना थके १० से १५ बार संभोग कर सकते है

एक टिप्पणी भेजें