बैसे तो आज के समय में हर आदमी किसी न किसी परेशानी में है लेकिन अगर हम इसे उसका निजी कारण न माने तो इसके कई वास्तु कारण भी है l क्युकी आज के समय में हम किसी भी प्रकार के अन्य दोषों को नही मानते है l लेकिन इनमे थोड़ी बहुत तो सत्यता है ही आज हम आपको छिपकिली के कुछ दोष बताने जा रहे है की कैसे एक छिपकली को देखने से क्या हो सकता है l
जब छिपकली शरीर के किसी अंग पर गिरे तो उस स्थान को पानी से धो लें या नहा लें क्योंकि उसके शरीर में जहरीला पदार्थ होता है। जब वह किसी पर गिरती है तो अपने शरीर का जहर अापकी त्वचा पर छोड़ देती है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि घर में छिपकली दिखाई देने का क्या अर्थ होता है
छिपकली से जुडा एक कठोर सच जो ज्योतिश से जुड़ा हैं आज हम ज्योतिष के अनुसार दैनिक जीवन में बहुत सारे ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है जिनसे हमें अंदाजा हो जाता है कि भविष्य में कैसा समय होगा जैसे छिपकली के शरीर पर गिरने से भी शुभ-अशुभ प्रभावों के बारे में जाना जा सकता है। ज्योतिष के अनुसार छिपकली का पुरुषों के बाएं अंगों व महिलाअों के दाहिने अंगों पर गिरना अशुभ माना जाता है अौर पुरुषों के दाएं अंगों व स्त्रियों के बाएं अंगों पर गिरना शुभ होता है। 1.शकुन शास्त्र के अनुसार दिन में भोजन करते समय यदि छिपकली का बोलना सुनाई दे शीघ्र ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है या फिर कोई शुभ फल प्राप्त हो सकता है। हालांकि ये घटना बहुत कम होती है क्योंकि छिपकली अधिकांश रात के समय बोलती है।
यह भी पढ़े - यह एक सुपारी का उपाय कर लिया उसे कोई ताक़त करोड़पति बनने से नहीं रोक पाएगी
2. अगर छिपकली समागम करती मिले तो किसी पुराने मित्र से मिलना हो सकता है। लड़ती दिखे तो किसी दूसरे से झगड़ा संभव है और अलग होती दिखे तो किसी प्रियजन से बिछुडऩे का दु:ख सहन करना पड़ सकता है। 3. छिपकली अगर माथे पर गिरती है तो संपत्ति मिलने की संभावना बढ़ जाती है। 4. दाहिने घुटने पर छिपकली गिरने से यात्रा का संयोग बनेगा। बाएं घुटने पर छिपकली गिरने का मतलब बुद्धि की हानि है। 5. नए घर में प्रवेश करते समय यदि गृहस्वामी को छिपकली मरी हुई व मिट्टी लगी हुई दिखाई दे तो उसमें निवास करने वाले लोग रोगी हो सकते हैं, ऐसा शकुन शास्त्र में लिखा है। इस अपशकुन से बचने के लिए पूरे विधि-विधान से पूजन करने के बाद ही नए घर में प्रवेश करना चाहिए।6. दाहिने घुटने पर छिपकली गिरने से यात्रा का संयोग बनेगा। बाएं घुटने पर छिपकली गिरने का मतलब बुद्धि की हानि है।7.दाढ़ी पर छिपकली गिरने का मतलब आपके सामने जल्दा ही कोई भयावह घटना हो सकती है। 8. दाहिनी आंख पर छिपकली गिरने का मतलब किसी दोस्त से मुलाकात होगी। बाईं आंख पर छिपकली गिरने का मतलब जल्दख ही कोई बड़ी हानि होगी।