बच्चों के लिए घर पर ही बनाएं ये SWEET DISH


बच्चे सुबह सुबह नाश्ते में रोटी खाना बिल्कुल पसंद नहीं करते।  आजकल बच्चे हो या बड़े सब चॉकलेट्स खाना बहुत ज्यादा पसंद करते है।बच्चों को ब्रेकफास्ट खिलाने में मां-बाप को बहुत ही ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आप उन्‍हीं की मनपसंद ब्रेकफास्‍ट रेसिपी चॉकलेट सैंडविच बनाएंगे तो आपके बच्‍चे उसे खुशी-खुशी खा लेंगे।


सामग्री :
  • ब्रेड स्‍लाइस- 4, 
  • चॉको चिप्‍स- 1/2 कप, 
  • केला- 1, बटर- थोड़ा सा
विधि :

1 सबसे पहले आप सभी सामग्रियों को इकठ्ठा कर लीजिये। केले के पतले स्‍लाइस कर लीजिये और सैंडविच मेकर को गरम कर के उस पर बटर लगा लीजिये। अब ब्रेड की स्‍लाइस ले कर उस पर बटर लगाइये और चॉको चिप्‍स फैलाइये।

2  फिर उसके बाद उस पर केले के स्‍लाइस लगाइये और उसे दूसरे ब्रेड से बंद कर के ऊप से थोड़ा बटर लगाइये। अगर आपको चॉको चिप्‍स नहीं मिलते हैं, तो आप उसकी जगह पर न्‍यूटेला भी प्रयोग कर सकती हैं।

3 सैंडविच में ज्‍यादा चॉको चिप्‍स ना रखें, नहीं तो वह बहने लगेगा। सैंडविच पर बटर लगाने के बाद इसे सैंडविच मेकर में रख कर पकाइये और जब यह तैयार हो जाए, तब इसे फ्रूट जूस या दूध के साथ बच्‍चे को परोसे।इसे खाकर बच्चे खुश हो जायेगे।

एक टिप्पणी भेजें