इस बार देश भर में महाशिवरात्रि का त्यौहार 14 फरवरी को मनाया जायेगा. शिवरात्रि वाले दिन भगवान शिव के भक्त पूरी श्रद्धा-भाव से उनकी पूजा करते हैं, ताकि शिव जी उनसे प्रसन्न होकर उनकी सभी इच्छाओं को पूरा कर दें. ये तो आपको भी पता होगा कि हर महीने मासिक शिवरात्रि भी मनाई जाती है, लेकिन साल में 2 बार मनाई जाने वाली शिवरात्रियों का महत्व बहुत अलग होता है. साल में आने वाली इन शिवरात्रियों को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. एक शिवरात्रि श्रावण मास को आती है तो दूसरी फाल्गुन मास को.
इस बार की शिवरात्रि बहुत मायनों में खास है क्योंकि इस शिवरात्रि पर एक बहुत बड़ा महासंयोग बनने जा रहा है. आज हम आपको उन 2 नाम वाले अक्षरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको इस महाशिवरात्रि पर पर लाभ ही लाभ मिलने वाला है और उनके बंद किस्मत के ताले खुलने वाले है, तो चलिए आप भी जान लीजिये उन अक्षरों के बारे में…
यह भी पढ़े - 15 फरवरी से बदल रही है चार राशियों की कुंडली, बन सकते हैं करोड़पति
R नाम वाले लोग
R नाम वाले व्यक्ति जीवन में तरक्की पाने के लिए हर रोज नए-नए रास्ते अपनाते है, जिसकी वजह से उन्हें सही समय पर कामयाबी नहीं मिल पाती, लेकिन अब चिंता ना करें क्योंकि इस महाशिवरात्रि पर बन रहे महासंयोग का R नाम व्यक्तियों पर सकारात्मक असर होगा. R नाम वाले लोग जो भी मार्ग अपनाएंगे उन्हें महाशिवरात्रि के बाद उसमें सफलता ही सफलता मिलेगी जिसकी वजह से R नाम वाले लोग उस मुकाम तक पहुंच जायेंगे जहां पर पहुंचने की ये कामना करते हैं.
S नाम वाले लोग
S नाम वाले लोग अपने व्यवसाय क्षेत्र में या उनके द्वारा कहीं की जा रही नौकरी में कोई भी तरक्की ना होने की वजह से त्रस्त रहते हैं और इसी वजह से इनको हर वक्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जैसा कि घर की आर्थिक स्थिति को लेकर हर वक्त परेशान रहते हैं,लेकिन अब R नाम के लोगों को चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि 14 फरवरी को महाशिवरात्रि से S नाम वाले लोगों की किस्मत बदलने वाली है. इस दिन से इस अक्षर के लोगों को दिन बा दिन तरक्की मिलेगी.