हमारे हिन्दू धर्म में ऐसा माना जाता है कि शनि प्रत्येक मनुष्य को उसके पाप-पुण्य और कर्मों के आधार पर ही कृपा करते हैं एवं दण्डित भी करते है| शनि को हमेशा से ही क्रोधी प्रवृत्ति का माना जाता है. जब शनि की बात हो तो वह कौन से भाव में तथा किस धातु के पाद में है यह जानना अति आवश्यक हो जाता है|आपको बता दे कल यानि की 2 फरवरी से ही शनि देव की इन 4 राशियों पर विशेष कृपा होने वाली हैं, शनि देव के प्रभाव से माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा 4 राशियों पर रहेगी|
मित्रों हर कोई अपने भविष्य को लेकर काफी चिन्तित रहता है, और इसीलिये इस दुनिया में हर एक व्यक्ति अपने भविष्य को जानने की उस्कुता रहती है। मनुष्य के जीवन में गृहों की चाल का बहुत बड़ा महत्व होता है, इनकी चाल से सीधा हमारे सामान्य जीवन पर असर होता है। किसी गृह की दशा बदलने से हमारी राशि का भी निरन्तर परिवर्तन होता रहता है। कभी कोई गृह किसी राशि के लिए खुशिया लेकर आता है तो कभी गम, इसी क्रम में इस बार के परिवर्तन में कुछ खास राशियों को लाभ होने वाला है, क्योंकि इस बार कुछ राशियों पर शनि देव की कृपा होने वाली है, जिनपे अपार धन वर्षा होने वाली है, आइये जानते है इन राशियो के बारे में विस्तार से|
यह भी पढ़े - 600 साल बाद महासंयोग खुश हुए हैं राहु और केतु, इन 4 राशि वालों को मिलेगा कुबेर का खजाना
1.मिथुन राशि :
इस राशि के लोगों को अचानक से धन लाभ हो सकता है. आप को ऑफिस और परिवार में कुछ बदलाव भी महसूस हो सकते हैंमिथुन राशि वालों को कुछ महत्वपूर्ण कार्य मिलने वाले है, जैसे नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी सम्भालनी पड़ सकती है, चन्द्रमा के असर के कारण आपको धन लाभ के अवसर मिलेंगे और आपको स्वास्थ से संबंधित छोटी परेशानी आ सकती है, मिथुन राशि के लोग होलिका दहन में कपूर की आहूति दे इससे उनके जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
2.कर्क राशि :
इस राशी वालिओ की पैसे से जुडी सभी समस्या खत्म होने लग जाएगी हर समस्या में आपको उम्मीद की किरण नजर आने लगेगी बहुत समय से जो आपका रुका हुआ है वो पैसा मिल सकता है, तो आप सबसे पहले अपना उधार चुका देंगे| आपको कुछ अच्छी नोकरियों के अवसर प्राप्त हो सकते है, शादी से संबंधित कोई परेशानी चल रही थी तो वह भी समाप्त होगी, ईमानदारी के साथ मेहनत करते रहे आपको जल्द ही अच्छी खबर की मिल सकती है, कर्क राशि के लोग भी होलिका दहन में कपूर की आहूति दे इससे अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
3.सिंह राशि :
इस राशी वालो को इस समय आय के साधन बढ़ेंगे, धन लाभ मिलने की संभावना है. इसके साथ आपके लिए धन लाभ के भी अवसर बन रहे है. मान सम्मान की प्राप्ति होगी. आप होलिका दहन में लोहबान की आहुति दे|अपने आप पर विश्वास रखिये आपको आपका आत्मविश्वास अवश्यक कार्यो में सफलता दिलाएगा, इसके साथ आपके लिए धन लाभ के भी अवसर बन रहे है, मान सम्मान की प्राप्ति होगी, आप होलिका दहन में लोहबान की आहुति दे तो बहुत अच्छा होगा|
4.कन्या राशि :
इस राशि के जातक अगर किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, तो राहत मिलेगी, भाई बहनों के रिश्ते में चल रही कड़वाहट दूर होगी. समय से पहले आप अपना कोई बचा हुआ कार्य निपटाले अन्यथा बड़ी मुसीबत में फस सकते है. आप होलिका दहन में गुड़ की आहुति दे और चन्द्रमा के प्रभाव से आपका भाग्य उज्जवल होगा आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है, आपको अपने स्वास्थ का ख्याल रखने की आवश्यकता है, परिवार की साथ आप आनंदपूर्ण समय व्यतीत करने वाले है|