ये तो हम सभी जानते है की शनिदेव न्याय के देवता माने जाते हैं। वह व्यक्ति को उसके कर्मो के आधार पर ही फल देते हैं। ज्योतिषशास्त्र में शनि को बहुत ही शक्तिशाली ग्रह माना जाता है और यह सभी ग्रहों में सबसे धीमी चाल से चलते हैं। ज्योतिष शास्त्रों के हिसाब से ग्रहों और राशियों का एक खास कनेक्शन होता है. ये ग्रह समय-समय पर अपनी जगह बदलते रहतें हैं. इनकी जगह बदलने से आपकी राशि पर असर पड़ता है. कई बार इसका प्रभाव अच्छा होता हैं तो कई बार बुरा भी होता है. इसी वजह से मनुष्य के जीवन में कभी तो बहुत सारी खुशियां आ जाती है, तो कभी दुख ही दुख आ जाता है. जिसके चलते हर कोई व्यक्ति अपने आने वाले भविष्य को जानना चाहता है. आने वाले साल 2018 में किन-किन राशियों पर शनि का साया और प्रभाव होने वाले हैं आइए जानते
1.मेष–
साल 2108 में शनि आपकी राशि में पूरे साल में 9वें घर में रहेगा। यह साल आपके लिए अच्छा रहने वाला है इस साल आपके मन में व्यापार बढ़ाने का ख्याल आएगा जिसमें आप सफल होंग। सरकारी नौकरी वाले लेन-देन में सावधानी बरतें। परिवार के लोगों को ज्याद समय देंगे। इस नए साल में आप यात्रा करेंगे। अपने पिछले कार्यों में बहुत मेहनत की है इसलिए अब आपके आराम करने का और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने का दिन आने वाला है|
यह भी पढ़े - 600 साल बाद महासंयोग खुश हुए हैं राहु और केतु, इन 4 राशि वालों को मिलेगा कुबेर का खजाना
2.सिंह –
सिंह राशी वालो के लिए इस साल शनि आपकी राशि से 5वें भाव में रहेंगे। शनि का यह स्थान आपके लिए शुभ रहने वाला है। इस साल आप नए आयाम और नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। आपके सपनों को नई उंचाईयां मिलेगी आप एक नई उड़ान से अपने सपनों को पूरा करेंगें। शेयर के कारोबार से इस साल आपको भरी फायदा हो सकता है संतान को लेकर कोई चिंता हो सकती है। प्रगति के हर कार्य में आपको सफलता प्राप्त होगी|
3.कन्या–
2018 कन्या राशि वालों के लिए शनि के ढैय्या से प्रभावित रहेगा। शनि के चौथे भाव में होने से संतान संबंधित परेशानियां हो सकती है। नौकरी को लेकर पूरे साल असंमजस की स्थिति बनी रह सकती है। घर और परिवार के दृष्टि से यह साल आपके लिए परेशानी भरा रहेगा। इस साल आपकी स्थायी संपत्ति में बढ़ोत्तरी होने के योग है। महिलाओं के लिए यह वर्ष अच्छा नहीं कहा रहेगा इस वर्ष आपको शनि की ढैय्या लग जाने से रुपए को लेकर तंगी बनी रहेगी। आप कमीशन से लाभ प्राप्त करेंगे|
4.मकर–
इस राशी वालो के लिए यह वर्ष बिलकुल विपरीत साबित होगा। 26 जनवरी 2017 से जून 2017 तक और फिर 26 अक्टूबर 2017 से आपको शनि का साढ़ेसाती का पहला चरण आरम्भ हो चुका है।आर्थिक नजरिए से यह वर्ष ठीक-ठाक कहा जा सकता है । भाग्य का साथ न मिलने के कारण आय का स्त्रोत स्थाई नहीं रहेगा। सेहत के नजरिए से यह वर्ष आपके के लिए प्रतिकूल होगा । नौकरी में बॉस आपसे नाराज हो सकता है । विदेश के कार्यों से कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है|
5.कुंभ–
कुम्भ राशी वालो के लिए शनि आपकी राशि में 11वें भाव में रहेगा। कुंभ राशि वाले इस साल अनेको खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है। पूरे साल आपको कई सुखद समाचार मिलते रहेंगे। जो काम पुराने साल में पूर नहीं हो पाएं है नए साल में इन कामों में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। धन संपदा के मामले में आपको कई मौके मिलेंगे। घर परिवार की तरफ से आपको पूरा सहारा मिलेगा गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी| शासन सत्ता से सहयोग मिल सकता है।