सर्दियों के मौसम में जरुर बनायें कच्ची हल्दी का हलवा

कच्ची हल्दी का हलवा, kacchi haldi halwa recipe in hindi, raw turmeric halwa

सर्दियों के मौसम के लिए आज हम बनाने जा रहे हैं कच्ची हल्दी का हल्वा. ये शरीर को गरमाहट देती है और इम्यूनिटी को भी बढ़ाती है. इसे बनाना बहुत ही आसान है और ये खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट होता है. इसे बना कर स्वीट डिश की तरह नहीं खाया जाता है, बस हर दिन एक गिलास गरम दूध के साथ 1-2 चम्मच खाया जाता है.  इसे एक बारी ज़्यादा सा बना कर आप पूरी सर्दी रख कर खा सकते हैं.



आवश्यक सामग्री -
 
- 250 ग्राम कच्ची हल्दी
- 125 ग्राम बादाम
- 200 ग्राम घी
- 125 ग्राम बेसन
- 300 ग्राम गुड़
- 8-10 दरदरी कुटी हुई छोटी इलायची
- बादाम कतरन गार्निश के लिए

बनाने की विधि -
 
- 250 ग्राम कच्ची हल्दी को छीले कर धो कर सुखा लीजिए. मिक्सर जार में कच्ची हल्दी को छोटे टुकड़ो में काट कर और 3 बड़े चम्मच पानी डाल कर एकदम बारीक पीसिए.  दूसरे मिक्सर जार में 100 ग्राम बादाम डाल कर बारीक पीसिए.

- अब कढ़ाही में 4 बड़े चम्मच घी डाल कर पिघलाएं.  पिघलने पर फ्लेम को धीमा करके इसमें पिसी हुई हल्दी डाल कर लो-मीडियम फ्लेम पर लगातार चलाते हुए भूनिए.  

- हल्दी के घी सोकने के बाद जब हल्दी घी छोड़ दे तब इसमें बारीक पिसे हुए बादाम डालिए.  इसे मिलाते हुए 2 मिनट भूनिए, फिर कढ़ाही को उतार कर रख दीजिए.  हल्दी को गैस से उतारने के बाद भी 1-2 मिनट चलाना है क्योंकी कढ़ाही गरम होती है हल्दी नीचे से काली हो जाएगी.

- अब दूसरे पेन में 2-3 बड़े चम्मच घी डाल कर पिघलाएं.  पिघलने पर इसमें 1 कप बेसन डाल कर लगातार चलाते हुए लो-मीडियम फ्लेम भूनिए.  हल्का सा रंग बदलने पर और खुशबू आने पर फ्लेम को एकदम धीमा करके इसमें 300 ग्राम गुड़ को तोड़ कर डालिए.  लगातार चलाते हुए धीमी फ्लेम पर गुड़ के पिघलने तक इसे पकाएं.

- गुड़ के अच्छे से पिघल जाने पर इसमें भुनी हुई हल्दी-बादाम और 1 बड़े चम्मच घी डाल कर अच्छे से मिलाते हुए भूनिए.  इन्हें अच्छे से पूरी तरह मिलाते हुए भूनना है, अच्छे से मिल जाने पर इसमें 8-10 दरदरी कुटी इलायची डाल कर मिलाते हुए 1 मिनट पकाएं.  

- हल्वे से घी अलग होने लगे मतलब हल्वा बनकर तैयार हो गया है.  इसमें बादाम फ्लेक्स डाल कर 1 मिनट मिलाते हुए पकाएं, इस तरह कच्ची हल्दी का हल्वा बनकर तैयार हो जाएगा.  इसे ठंडा करके कंटेनर में रख दीजिए और रोज़ 1-2 चम्मच गरम दूध के साथ खाइए, पूरे दिन सर्दी से बचे रहेंगे.

 


एक टिप्पणी भेजें