बूंदी की सब्जी बनाने की विधि - Boondi Ki Sabzi Recipe In Hindi

सामग्री
  • २ कप बूँदी, 
  • २ माध्यम आकार के टमाटर, 
  • १ शिमला मिर्च, 
  • २ उबले हुए आलू, 
  • १ माध्यम आकार की प्याज, 
  • डेढ़ छोटी चम्मच नमक। [ जितना आप स्वादानुसार डालती है, उससे कम क्योंकि बूँदी नमकीन होती है ], 
  • थोड़ा - सा गरम मसाला, 
  • डेढ़ छोटी चम्मच लाल मिर्च, 
  • १ कल्छी घी। 
विधि 
  1. प्याज बारीक काटें। टमाटर, आलू व शिमला मिर्च के बड़े - बड़े टुकड़े काट लें। 
  2. घी गरम करके प्याज भूनें। 
  3. प्याज हल्के गुलाबी रंग की भून जाए, तो मसाले मिला दें और टमाटर, आलू, शिमला मिर्च व बूँदी मिला दें 
  4. धीमी आँच पर पकायें। बस तैयार है चटपटी स्वादिष्ट बूँदी की सब्जी। 

एक टिप्पणी भेजें