नारियल और लाल मिर्च चटनी की विधि

 

आवश्यक सामग्री

नारियल और लाल मिर्च चटनी बनाने के लिए अपने किचन में निम्न सामान को एकत्रित कर लें…
सूखा नारियल कसा हुआ – 1 प्याला
सूखी लाल मिर्च – 8
जीरा – 1 छोटा चम्मच
इमली का पल्प / गूदा – 1 बड़ा चम्मच
उड़द व चने की दाल तड़के के लिए – 2 बड़े चम्मच
सरसों – 1 छोटा चम्मच
करी पत्ता – 1छोटा चम्मच
नमक – स्वादानुसार

बनाने की विधि

  1. गैस चूल्हा को जलाकर कढ़ाई में सूखा नारियल गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें।
  2. भुने हुए नारियल को एक बर्तन में निकाल लें।
  3. एक कढ़ाही में थोड़े तेल के साथ लाल मिर्च, दालें, सरसों और करी पत्ता को डालकर भून लें।
  4. सारी सामग्री को मिक्सी में डालकर बारीक़ पीस लें और इस पिसी हुई सारी सामग्री को नारियल में मिला दें।
  5. इस चटनी को किसी खुले बर्तन में परोसने के लिए निकाल लें।

एक टिप्पणी भेजें