मिक्स फ्रूट जैम बनाने की विधि



बच्चों को जैम बहुत पसंद होता है. इसे वे पराठे या ब्रेड के साथ मजे से खाते हैं. तो आइए बनाना सीखते हैं मिक्स फ्रूट जैम...
आवश्यक सामग्री
  • 6 सेब
  • 1 पपीता
  • 1 किलो अंगूर
  • 3 केला
  • 1 छोटा पाइनएपल
  • डेढ़ चम्मच नींबू रस
  • 6 चम्मच सिट्रिक एसिड
  • 1 किलो चीनी
  • नमक स्वादानुसर
विधि
  •  सबसे पहले पपीता और पाइनएपल का छिलका उतार कर छोटे टुकड़ों में काट लें.
  •  सेब को बिना छीले काट लें.
  •  अब गैस पर एक बर्तन में एक लीटर पानी डालें और सेब , पपीता, अंगूर व पाइनएपल को उबाल लें.
  •  पानी छान लें और फलों को ठंडा होने दें.
  •  अब सेब के छिलके को छील लें और इसके दाने निकाल दें. 
  •  इसके बाद मिक्‍सर में, सेब, अंगूर, नींबू का रस, पाइनएपल, पपीता और केला आदि डालकर बारीक  पेस्ट बना लें.
  •  इसके बाद एक डीप फ्राई पैन को मध्यम आंच पर रखें. इसमें फलों का पेस्ट डाल दें, फिर चीनी और  नमक डालें और हल्‍की आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं.
  •  अब इसमें सिट्रिक एसिड डालें और 2 मिनट तक धीमी आंच पर चलाते हुए पकाएं.
  •  चम्मच से जैम लेकर इसके गाढ़ेपन को चेक कर लें. अगर वह एक ही जगह पर टिक जाए और बहे  नहीं तो समझ लें कि जैम तैयार हो गया है.
  •  आंच बंद कर दें और जैम को किसी एयरटाइट कंटेनर में डालकर ठंडा होने दें.
  •  जब यह ठंडा हो जाए तब इसे फ्रिज में रख लें. बच्चों को ब्रेड या फिर रोटी पर लगाकर दें.

एक टिप्पणी भेजें