शरद पूर्णिमा के दिन करें इन 3 में कोई भी एक उपाय, दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की


आश्विन मास की पूर्णिमा को ‘शरद पूर्णिमा’ कहा जाता है। यह साल के कुछ सबसे शुभ दिनों में माना जाता है। ऐसी मान्यता है इस पूर्णिमा पर पूरे दिन और चांदनी रात में मां लक्ष्मी भ्रमण करती हैं। इसलिए इस दिन अपनी किस्मत को जगाने के लिए किए गए उपाय बहुत जल्दी फलीभूत होते हैं, व्यक्ति कद कभी धन-धान्य की कमी नहीं रहती और दुर्भाग्य दूर होकर उसकी किस्मत खुल जाती है। आगे हम आपको तीन आसान उपाय बता रहे हैं जिससे इस दिन आजमाकर आप आसानी से मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं।

सुपारी का प्रयोग

शरद पूर्णिमा के दिन सुबह-सुबह मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अवश्य करें और उसमें सुपारी चढ़ाएं। अगर आपके घर में पूजा का कोई स्थल नहीं भी है, तो भी एक सुपारी को मां लक्ष्मी का प्रतिरूप मानकर धूप-दीप से इसकी पूजा करें। शाम के समय इसपर लाल धागा या कच्चा सूत लपेटकर अक्षत, कुमकुम, फूल, धूप-दीप आदि से इसकी पूजा करें और फिर किसी लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें।

इस उपाय से आपके घर कभी भी धन की कमी नहीं होगी, पूरा परिवार हर प्रकार से सुखी-संपन्न रहेगा और परिवार के हर सदस्य की उन्नति होगी।

खीर का उपाय

ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा के प्रकाश में अमृत समान गुण होते हैं, इसलिए इस रात खीर बनाकर चंद्रमा के शीतल प्रकाश में रखकर खाने का रिवाज है। लेकिन इससे पूर्व इस खीर को भगवान शिव को अवश्य अर्पित करें। इस प्रसाद वाले खीर को छत पर चंद्रमा के प्रकाश में रखें और फिर इसे परिवार के सभी सदस्य ग्रहण करें। इससे आपके घर सुख-संपन्नता का वास होगा, कॅरियर और व्यापार में उन्नति होगी। आर्थिक कमी का भी आपको कभी भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

हनुमान जी को करें प्रसन्न

शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी एकमात्र ऐसे देव हैं जिन्हें सभी त्रिवेद-त्रिदेवियों समेत सभी देवों की भी कृपा प्राप्त है। इसलिए हनुमान जी को प्रसन्न करने से व्यक्ति के हर दुख दूर हो जाते हैं।

इस दिन संध्या समय हनुमान जी के सामने घी या तेल का चौमुखी दीपक जरूर जलाएं। आपकी दिन दूनी, रात चौगुनी तरक्की होगी। ध्यान रखें कि यह दीया मिट्टी का ही हो।
                                XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें