आलू की पूरी बनाने की विधि

सामग्री:-


• आटा – 4 छोटी कटोरी 
• आलू – 4 उबले हुये (कदूकस कर लीजिये)
• नमक – स्वादानुसार
• अजवाइन – 1 छोटी चम्मच (अगर आप चाहे)
• तेल – तलने के लिए
• तेल – 2 छोटी चम्मच (आटे मे डालने के लिए)


विधि:-


1. आटे को छान लीजिये उसमे नमक, अजवाइन, आलू और 2 छोटी चम्मच तेल डाल दीजिये। गुनगुने पानी की मदद से आटा लगा लीजिये, लेकिन आटे को पराठो के आटे से थोड़ा टाइट लगा लीजिए, आटे को इतना टाइट रखना है की पूरी बेलते टाइम पर आटा लगाना ना पड़े। आटे को 20 मिनट के लिए सूती कपड़े से ढक कर रख दीजिये। फिर पूरी बनाने से पहले आटे को मसल मसल कर चिकना कर लीजिये। 

2. आटे की नींबू के जितनी लोई लेकर उसे पूरी के तरह 3 से 4 diameter मे बेल लीजिये। इतने आटे से कम से कम 25 से 30 पूरी बन सकती जाएगी। अगर पूरी बेलते टाइम पर पूरी अच्छे से नहीं बिल रही हो तो आप तेल लगा कर बेल सकते 


3. एक कड़ाही मे तलने के लिए तेल डाल लीजिये, जब तेल गरम हो जाए तब उसमे पूरी डाल दीजिये और हल्के हाथ से दबा दबा कर हल्की भूरी होने तक सेख लीजिये। उसके बाद एक प्लेट मे टिशू पेपर बिछा दीजिये और पूरी तलने के पाद टिशू पेपर पर रख दीजिये ताकि पूरी का तेल टिशू पेपर सोख सके।
पूरी बन कर तैयार है आप इसे जी भी सब्जी पसंद हो उसके साथ खा सकते है।

एक टिप्पणी भेजें