लिट्टी चोखा या बाटी चोखा बनाने की विधि

सामग्री (3-4 लोगो के लिए)

लिट्टी के लिए :
  • 2 कप आटा
  • 2 चम्मच तेल
  • 1/2 चम्मच अजवाइन
  • 3/4 चम्मच नमक
  • 2 बड़े चम्मच घी
भरने के लिए :
  • 1 कप भुने चने (बिना छिलके वाले) या सत्तू
  • 4-5 लहसुन (कदूकस करे हुए)
  • 1” का टुकड़ा अदरक (कद्दूकस करा हुआ)
  • 1 प्याज़ बारीक कटा हुआ
  • 2-3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1/2 कप हरी धनिया बारीक कटी हुई
  • 1 चम्मच अजवाइन
  • 1/2 चम्मच कलौंजी
  • 1 बड़ा चम्मच नीबू का रस
  • 2 भरे हुए लाल मिर्च के अचार का मसाला
  • नमक स्वादानुसार
चोखा या भरता बनाने के लिए सामग्री
  • 2 आलू उबले हुए
  • 1 बड़ा गोल बैगन
  • 3 बड़े टमाटर
  • 4-5 लहसुन छिले हुए
  • 2 बड़े प्याज़ बारीक कटे हुए
  • 1/2” अदरक का टुकड़ा कद्दूकस करा हुआ
  • 2-3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1 बड़ा चम्मच कटी हुई हरी धनिया
  • 1 चम्मच सरसों का तेल
  • नमक स्वादानुसार

विधि :


लिट्टी का आटा बनाने के लिए
  • आटे को छान के उसमे नमक, अजवाइन, और तेल मिला के कड़ा आटा गूँथ ले और कपडे से ढक के रख दे.
  • भरावन बनाने के लिए
  • भूने हुए चने को बारीक पीस के पाउडर बना ले, अगर सत्तू से बना रहे है तो सत्तू को छान ले.
  • अब इसमें बारीक कटा प्याज़, लहसुन, अदरक, मिर्च का मसाला, धनिया, अजवाइन, कलौंजी, हरी मिर्च, नीबू का रस, नमक मिला ले.
  • फिर इसमें थोडा पानी (1/4 कप) मिला के भरने का मिश्रण तैयार कर ले.
लिट्टी बनाने के लिए
  • आटे की बराबर 10-12 लोई बना ले हर एक लोई में करीब 2 चम्मच भरावन भर के अच्छे से बंद कर दे.
  • इसी तरह से सारी लिट्टी भर के तैयार कर ले.
  • अब ओवन को 200 पर प्री-हीट करे और बेकिंग ट्रे में सारी लिट्टी रख के भूरा होने और काली चित्तियाँ पड़ने तक पकाए,
  • फिर पलट के दूसरी तरफ भी भूरा होने तक पकाए.
  • बाहर निकाल के घी में डूबा के बैगन के भरते के साथ परोसे.
चोखा या बैगन का भरता बनाने के लिए
  • टमाटर को उबाल के छिलका निकाल के अलग रख दे.
  • बैगन को धो ले फिर चाक़ू से छेद करके लहसुन को बैगन के अन्दर डाल दे.
  • बैगन को ओवन में या फिर गैस के ऊपर भून के मुलायम होने तक पका ले.
  • फिर छिलका निकाल के लहसुन के साथ ही मसल ले, उबले हुए आलू और टमाटर भी मैस करके मिला दे.
  • अब इसमें प्याज़, अदरक, धनिया, हरी मिर्च, नमक, और सरसों का तेल मिला के हाथो से अच्छे से मसल के मिला दे.
  • चोखा तैयार है. गरम गरम बाटी या लिट्टी के साथ परोसे.

एक टिप्पणी भेजें