खज़ूर से भरे कुकीज़ बनाने की विधि


 आवश्यक सामग्री :-
  • बीज रहित खजूर कटे हुए २०० ग्राम
  • मैदा ४ बड़े चम्मच
  • ऑइल १ बड़ा चम् कप
  • चीनी १/२ कप
  • घी ३/४ कप
  • ताज़ी यीस्ट/ ख़मीर १ ग्राम
  • केक स्पाय्स मिक्स
  • दालचीनी पावडर १/२ छोटा चम्मच
  • ऑल स्पाइस पावडर १ चुटकी
  • जयफल का पावडर १/४ छोटा चम्मच
  • सोंठ पावडर १ चुटकी
  • सौंफ का पावडर १ चुटकी
  • लौंग पावडर १ चुटकी
• विधि :-
स्टेप 1
केक मिक्स के सभी मसाले मिलाकर रखें। खजूर और एक बड़ा चम्मच तेल के साथ पीसकर एक बाउल में डालें और उसमें तीन चौथाई चम्मच केक मिक्स डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
स्टेप 2
एक नॉन स्टिक पैन में तीन चौथाई कप पानी गरम करें, उसमें चीनी डालकर उबालें। आँच पर से उतारें और ठंडा होने दें।
स्टेप 3
एक दूसरे नॉन स्टिक पैन में घी और आधा कप तेल डालकर गरम करें जबतक घी पिघल जाए। थोडा ठंडा होने दें। एक बाउल में मैदा डालें, उसमें यिस्ट डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
स्टेप 4
फिर घी-तेल का मिश्रण डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। अब चीनी की चाशनी डालकर मिलाएँ और सख्त लोई गूंदें। उसे क्लिन्ग फिल्म से ढक कर रेफ्रिज्रेटर में पाँच से दस मिनट तक रखें।
स्टेप 5
ऑवन को 180° सेल्सियस तक गरम करें। एक बेकिंग ट्रे पर सिलिकॉन शिट रखें। लोई के बारह समान हिस्से करें। हर हिस्से के दो भाग करें – एक बड़ा और एक छोटा।
स्टेप 6
बड़े भागों के गोले बनाएँ, इन्हें हल्के से दबाएँ और छोटे टार्ट मौल्डों में डालकर फैलाएँ। खजूर के मिश्रण के भी बारह समान हिस्से करें और हर टार्ट मौल्ड में एक एक हिस्सा रखें।
स्टेप 7
फिर अलग रखें लोई के छोटे भागों को उपर रख कर ढक दें। फिर उन्हें मौल्ड में से निकालकर उनके किनारे अच्छी तरह सील करें।
स्टेप 8
इन कुकीज़ को तैयार किए ट्रे में रखें, ट्रे को गरम ऑवन में रख कर बीस से पच्चीस मिनट तक बेक करें। ऑवन में से निकालकर समान तापमान तक ठंडा होने दें। परोसें या ऍयरटाय्ट कन्टेय्नर में रखें।

एक टिप्पणी भेजें