आलू तोरी की सब्जी बनाने की विधि - Tarai Aloo Ki Sabji Recipe In Hindi


तोरी की एक सी सब्जी खाकर बोर हो गए हैं तो फिर इसे आलू के साथ थोड़ा ट्विस्ट दे दें. आज ही बनाएं आलू तोरी की मिक्स सब्जी...
• आवश्यक सामग्री :-
  • 250 ग्राम तोरी
  • 2 उबले और छिले हुए आलू
  • 4 बड़े चम्मच भीगी हुई चने की दाल 
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 बड़े चम्मच तेल
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 बारीक कटा हुआ टमाटर
  • आधा छोटा चम्मच गरम मसाला
  • 1 चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया
• विधि :-
- एक नॉन स्टिक पैन में चने की दाल में नमक और पानी डालकर पकाएं.
- तोरी छीलकर धोएं और बड़े टुकड़ो में काट लें.
- एक पैन में तेल डालकर मध्यम आंच पर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें जीरा और तोरी डालकर 1 मिनट तक भूनें.
(यहां जानें कैसे बनेगी तोरी की चटनी... )
- अब इसमें हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें और ढक कर 1-2 मिनट तक पकाएं.
- अब तोरी में टमाटर, पकी हुई चने की दाल और आलू मैश करके डाल दें.
- एक बार चखकर देख लें अगर नमक कम लगे तो थोड़ा और डाल दें साथ ही गरम मसाला और हरी धनिया भी डाल दें.
- आधा कप पानी डालकर अच्छी तरह मिलाकर 3-4 मिनट और पकाकर आंच बंद कर दें.
- गर्मागर्म आलू तोरी की सब्जी रोटी के साथ सर्व करें.

एक टिप्पणी भेजें