मैदा काजू बनाने की विधि – Namkeen Maida Kaju Recipe In Hindi

सामग्री
  • मैदा – 2 कप
  • तेल – 1 बड़ा चम्मच
  • अजवाइन – ½ चम्मच
  • नमक – 1 छोटा चम्मच
  • चाट मसाला – स्वादानुसार
  • काली मिर्च पाउडर – ½ चम्मच
  • तेल – काजू तलने के लिए
विधि
  1. एक बर्तन में मैदा, अजवाइन, नमक, तेल डालकर मिक्स करें।
  2. पानी से आटा गूंद लें और सेट होने के लिए 15 से 20 मिनट धक कर रख दें।
  3. मैदे के आटे को मोटी रोटी की तरह बेल लें।
  4. किसी भी बोतल के ढक्कन की सहयता से मैदे की रोटी से काजू की शेप के टुकड़े काटें।
  5. इसी तरह बाकी काजू भी काट लें।
  6. कढ़ाई में तेल गरम कर लें।
  7. तेल गरम होने पर आँच धीमी करके कटे हुए मैदे के काजू कढ़ाई में डालें।
  8. धीमी आँच पर सुनहेरा होने तक डीप फ्राई करें।
  9. फ्राई किये हुए काजू को टिश्यू पेपर में निकाल लें।
  10. काजू के ऊपर चाट मसाला और काली मिर्च छिड़क कर मिक्स करें।
  11. स्वादिष्ठ चटपटे और कुरकुरे नमकीन काजू तैयार है।
  12. मैदे के काजू को ठंडा करके एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर रखें।

एक टिप्पणी भेजें