आलू प्याज चीज सैंडविच बनाने की विधि - Aalu Pyaz Cheej Sandwich Recipe In Hindi

आलू प्याज चीज सैंडविच एक स्वादिष्ट डिश है, आप सुबह के नाश्ते में इसे बना सकती हैं, इन्हें बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। आइए आपको बताते हैं आलू प्याज चीज सैंडविच बनाने की विधि.....
सामग्री :-

  • आलू - 2 उबले हुए
  • प्याज - 2
  • चीज - 8 चम्मच (कद्दूकस हुआ)
  • ब्रैड स्लाइस - 8
  • मक्खन
  • नमक स्वादानुसार
  • चाट मसाला - 1 चम्मच

विधि :-

सबसे पहले उबले हुए आलू को स्लाइस में काट लें, प्याज को छीलकर गोल शेप में काट लें, ब्रैड स्लाइस पर मक्खन लगाकर उस पर आलू की स्लाइस और प्याज का स्लाइस लगाएं।

अब उसके ऊपर कद्दूकस किया हुआ चीज, नमक, चाट मसाला और लाल मिर्च पाऊडर छिड़क दें। अब दूसरे ब्रैड स्लाइस पर भी मक्खन लगा कर उस पर ढक दें।

इसको सैंडविच टोस्टर में रखकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेक लें और गर्मा-गर्म सैंडविच हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें