मखाना चॅाप्स बनाने की विधि - Makhana Chaps Recipe In Hindi


नमकीन मखाने और मखाने की खीर के बाद अब बनाएं मखाने से क्रिस्पी चॅाप्स...
आवश्यक सामग्री
  • 50 ग्राम मखाना 
  • 3-4 अरबी उबली हुई 
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • 1 छोटा चम्मच बारीक कटी हुई हरी मिर्च 
  • 1 छोटा चम्मच अदरक कद्दूकस किया हुआ 
  • सैंधा नमक 
  • घी तलने के लिए 
विधि
- एक बर्तन में मखाने को आधे घंटे के लिए भिगो कर रख दें.
- तय समय के बाद मखानों से पानी निचोड़ कर निकाल दें और मैश कर लें.
- उबली अरबी, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, सैंधा नमक और अदरक भी मखाने के साथ मैश कर लें.
- अब तैयार मिश्रण को दोनो हथेलियों के बीच में रखकर चपटा कर लें और इनकी टिक्कियां बना लें. ध्यान रहे कि हथेलियों पर थोड़ा घी लगाकर को चिकना जरूर कर लें.
- धीमी आंच में एक पैन में घी गर्म करने के लिए रखें.
- घी के गर्म होते ही टिक्कियों को पैन में डालें और सुनहरा होने तक दोनों साइड से तल लें.
- मखाना चॅाप्स तैयार है. धनिया या पुदीने के पत्ते की चटनी के साथ परोसें.
नोट
आप अरबी की जगह आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.



                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें