बटाटा वडा बनाने की विधी


आलू बोंडा या बटाटा वडा / Batata Vada मुंबई में काफी प्रसिद्ध है. इसे बनाते समय आलू के गोलों को अच्छी तरह से मसलकर उसे बेसन में मिलकर फिर अच्छी तरह से तला जाता है. यह खाने में बड़ा ही स्वादिष्ट और रोचक है.

आइये जाने की इसे कैसे बनाते है….

बटाटा वडा बनाने की सामग्री
1) 2 बड़े उबले हुए, और पिसे हुए आलू
2) 1-2 हरी मिर्च (कटी हुई)
3) 1 चम्मच धनिया पत्ती (बारीक़ कटी हुई)
4) 1 कप चने का आटा
5) स्वादानुसार नमक
6) स्वादानुसार लाल मिर्च
7) ¼ चम्मच गरम मसाला पाउडर
8) ¼ चम्मच हल्दी पाउडर
9) तलने के लिये तेल

आलू बोंडा को कैसे बनाते है?

बटाटा वडा बनाने की विधि
मसले हुए आलू के पेस्ट में नमक, मिर्च पाउडर, गरम मसाला, धनिया पत्ती और हरी मिर्च को अच्छी तरह से मिला ले.
एक कटोरे में एक कप चने का आटा ले, उसमे हल्दी पाउडर, थोडा नमक और मिर्च पाउडर डाले, और अच्छी तरह मिला ले. उसमे थोडा सा पानी डाले और हातो से ही हल्का गाढ़ा मिश्रण बनाये.आलू के मिश्रण के छोटे-छोटे बॉल बनाये.उसे चने के आटे के मिश्रण में अच्छी तरह भिगोये और जब तक वह सुनहरा नही हो जाता तब तक तलते रहे. आप चाहे तो उसे भूरा होने तक भी तल सकते है.गरमा-गर्म आलू बोंडे को चटनी या सॉस के साथ परोसे.इस तरह घर बैठे चंद ही मिनटों में आलू बोंडा बना सकते है.

भारत के महाराष्ट्र राज्य में आलू बोंडा को काफी पसंद किया जाता. लोग बड़े स्वाद से इसे खाते है और खाने का मज़ा लेते है. उपर दी गयी विधि को अपनाकर आप भी घर में स्वादिष्ट आलू बोंडा बना सकते है…..

फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें