चायनीज फूड को टेस्टी बनाने के टिप्स -

चाइनीज फूड के दीवाने हैं और अक्सर घर में बच्चों की डिमांड पर बनाते हैं पर वैसा टेस्ट नहीं मिलता जैसा बाहर के खाने में होता है. ये टिप्स आजमाइए, स्वाद बढ़ जाएगा...
टिप्‍स
- सबसे इस बात का ख्याल रखें की चायनीज फूड बनाने के लिए हमेशा तेज आंच का इस्तेमाल करें और इसे लगातार चलाते रहें.

- अगर फ्राइड राइस बना रहे हैं तो इसे खिला-खिला बनाने के लिए चावल उबालते समय इसमें 2-3 बूंदें और आधा चम्मच नींबू का रस डालें.

- चायनीज राइस को खुशबूदार बनाने के लिए बासमती चावल का इस्तेमाल करें.

- चायनीज का स्वाद सोया, चिली, विनेगर के साथ अजीनोमोटो का इस्तेमाल करें.

- इंस्टेंट चाइनीज राइस बनाने के लिए बचे सफेद चावलों में एक चम्मच तेल, आधा चम्मच नमक और चुटकी भर काली मिर्च डाल कर गर्म कर लें.

- अगर नूडल्स बनाते समय चिपकने लगे, तो इनमें चुटकी भर नमक और तेल की कुछ बूंदें मिला लें.

- अगर नूडल्स को पौष्टिक बनाना हो तो इसमें सोया के क्रंच उबाल कर या तलकर डाल लें.

- नूडल्स में प्याज और बाकी सब्जियों को पतला काटकर पहले तेज आंच में फ्राइ कर लें उसके बाद ही नूडल्स डालें.

- मनचुरियन बनाने के लिए सब्जियों के मिश्रण में पानी न डालें. कटा हुई सब्जियों से निकला पानी मनचुरियन बनाने के लिए पर्याप्त है. अगर मिश्रण बहुत ही टाइट और गोले नहीं बन रहे हैं तो इसमें 1 या 2 बड़ा चम्मच पानी ही डालें.

- ग्रेवी बनाने के लिए कॉर्नफ्लोर वाले पानी का इस्तेमाल सब्जियों में करें.

                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें