शाही सेवई फिरनी बनाने की विधि - Shahi Sevai Firni Recipe In Hindi

सेवई को हमेशा की तरह दूध में पकाकर मत खाइए. इसे मूंगदाल के साथ मिक्स करके शाही रंगत देकर बनाइए शाही सेवई फिरनी...
आवश्यक सामग्री
  • 1 लीटर फूल क्रीम दूध
  • आधा कप मूंग दाल
  • 1 कप लच्छा सेवई 
  • 1 बड़ा चम्मच चिरौंजी
  • 1 कप काजू पेस्ट
  • आधा कप नारियल पेस्ट
  • 1 बड़ा चम्मच किशमिश
  • 4 बड़ा चम्मच चीनी
  • दो बूंद एसेंस 
  • 1 कप पानी
  • 1 बड़ा चम्मच कटे हुए मेवे (काजू,बादाम,और पिस्ता )
विधि
- मूंग दाल धोकर कूकर में एक कप पानी के साथ 2 सिटी आने तक पका लें.

- फिर एक कड़ाही में दूध डालकर मीडियम आंच में उबलने के लिए रखें जब इसमें उबाल आ जाए तो सेवईयां और मूंग दाल डाल दें.
( दाल को दाल घोटनी से मिलाकर डालें.)

- इसे चलाते रहें ताकि ये चिपके नहीं जब गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए तो इसमें काजू और नारियल पेस्ट डालें और चलाते हुए पकाएं.

- 3-4 मिनट बाद इसमें चीनी डालकर 2 मिनट तक चलाते हुए पकाएं.

- अब इसमें चिरौंजी, किशमिश डालें और मिक्स करके 2 मिनट तक पकाकर आंच बंद कर दें.

- तैयार सेवई फिरनी को काजू-बादाम, और पिस्ता से गार्निश कर सर्व करें और इसका मजा लें.



                                XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें