इस तरह रहेगा मटके का पानी फ्रिज के पानी से भी ठंडा

गर्मियों में ठंडा-ठंडा पानी मिल जाए तो जान में जान आ जाए. आप शहर में रह रहे हैं तो शायद आपको फिल्टर पानी की पीने की आदत होगी, लेकिन इन गर्मियों में एक बार मटके के पानी का स्वाद जरूर लें. बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि मटके का पानी फ्रिज के पानी के मुकाबले ज्यादा स्वादिष्ट होता है साथ ही यह सेहत के लिए भी काफी लाभदायक है.

टिप्‍स
हम आपको बता रहैे हैं  ऐसे टिप्स जिससे आप रख सकते हैं मटके का पानी फ्रिज के पानी से भी ठंडा और फ्रेश..
 -  अगर आप मटका लेने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि मटका पूरी तरह से पका हुआ हो. कहीं से भी चटका हुआ न हो.

-  जब आप मटका लेकर आएं तो उसे एक बार ठंडे पानी में भिगो लें, लेकिन अंदर से हाथ डालकर मटका बिल्कुल न धोएं.

-  मटके में पानी भरने से पहले आप जूट की बोरी या फिर मोटा कपड़ा गीला कर इसके चारों तरफ लपेट लें. फिर उसमें पानी भरें. इससे मटके का पानी ज्याद देर तक ठंडा रहेगा.

-  मटके को किसी छायादार जगह पर ही रखें ताकि उसका पानी पूरे दिन ठंडा ही रह सके.

- मटके को हमेशा ढककर रखें.
                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें