सूखी ब्रेड के बहुउपयोगी इस्तेमाल -

  • सूखी ब्रेड अगर ज्यादा बच गई है तो आप उन्हें तवे पर डालकर कुरकुरा कर लें। मूँगफली के कुछ दाने, थोड़ा-सा नारियल का बूरा, 5-6 खड़ी लाल मिर्च, हींग, जीरा, लहसुन और नमक डालकर चटनी पीस लें।
  • आमलेट को ज्यादा फूलाने के लिए फेंटते समय उसमें थोड़ी-सी शक्कर या दूध मिला दें।
  • ब्रेड स्लाइस पर शिमला मिर्च, प्याज, चीज को कद्दूकस करके बेक कर लें और झटपट ब्रेड पिज्जा का स्वाद लें।
  • ब्रेड का हलवा बनाने के लिये आप सूखी ब्रेड का चूरे से ब्रेड का हलवा बना सकते हैं. ब्रेड के छोटे छोटे टुकडे करके इसे घी में तल कर भी ब्रेड का हलवा बना सकते है
  • माइक्रोवेव में खाना बनाना बहुत ही आसान है। पिज्जा वेज पुलाव, पॉप कॉर्न, इडली, ढोकला, केक बनाने आदि बड़ी       आसानी से बनाए जा सकते हैं।
  • सुखी ब्रेड्स से आप नूडल्‍स ब्रेड कटलेट बना सकते हें
  • कम ऑइल, फास्ट कुकिंग व हेल्दी फूड माइक्रोवेव से पाया जा सकता है। बहुत ही कम समय में टेंशन फ्री होकर इससे   नेचरल फूड बनाया जा सकता है।
  • पूरिया अगर ख़ासता बनानी हो तो आटे मे थोड़ा सा ब्रेड का चुरा मिला दे

एक टिप्पणी भेजें