आलू टिक्की फ्रैंकी बनाने की विधि - Aloo Tikki Frankie Recipe In Hindi

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे "आलू टिक्की फ्रैंकी बनाने की विधि - Aloo Tikki Frankie Recipe In Hindi "

आलू टिक्की सभी बड़े चाव से खाते हैं तो चलिए आज आलू टिक्की से ही बनाते हैं लजीज फ्रैंकी...
आवश्यक सामग्री
आलू टिक्की बनाने के लिए 
  • 3 उबले हुए आलू 
  • आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • आधा छोटा चम्मच धनिया पाउडर 
  • आधा छोटा चम्मच सूखे अदरक का पाउडर(सौंठ) 
  • एक चौथाई छोटा चम्मच चाट मसाला 
  • 2 बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर 
  • 2 से 3 छोटा चम्मच बारीक कटी हुई धनिया पत्ती
  • 2 बड़ा चम्मच तेल 
  • नमक स्वादानुसार
  • रोटी बनाने के लिए 
  • 1 कप आटा 
  • 1 छोटा चम्मच तेल 
  • पानी जरूरत के अनुसार 
  • नमक स्वादानुसार
फ्रैंकी स्ट्फिंग के लिए 
  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ 
  • 1 गाजर बारीक कटा हुआ 
  • आधा छोटा चम्मच दही 
  • एक चौथाई छोटा चम्मच चाट मसाला 
  • चुटकीभर नमक 
विधि
- टिक्की बनाने के लिए उबले हुए आलू को टिक्की बनाने की सभी सामग्रियों के साथ अच्छे से मिक्स कर लें.

- तैयार मिश्रण से छोटी-छोटी टिक्कियां बना लें. ध्यान रहे कि हथेलियों को चिकना जरूर कर लें.

- मीडियम आंच में एक तवे पर हल्का सा तेल लगाकर गर्म करने के लिए रखें.

- तेल के गर्म होते ही तवे पर टिक्की रखें और दोनों साइड से पलटते हुए कुरकुरी तल लें.

- टिक्कियों को एक प्लेट में निकालकर रख लें और आंच बंद कर दें.

- रोटियां बनाने के लिए आटे को तेल, नमक और पानी के साथ गूंद लें.

- आटे की लोइयां तोड़ लें और पतली-पतली रोटियां बेल लें.

- धीमी आंच में एक तवा गर्म करने के लिए रखें.

- तवे के गर्म होते ही रोटी डालें और तेल लगाते हुए दोनों साइड से सेंक लें.

- इसी तरह बाकी की सभी रोटियां सेंक लें और आंच बंद कर दें.

- तैयार रोटी को एक प्लेट में रखें और बीच में दो टिक्की रख दें.

- टिक्की को बारीक कटे प्याज, गाजर और दही से गार्निश करें. ऊपर से थोड़ा चाट मसाला और नमक भी छिड़क दें.

- अब रोटी के दोनों साइड को एक ही तरफ मोड़ते हुए टूथपिक गड़ाकर बंद कर दें.

- गर्मागर्म आलू टिक्की फ्रैंकी तैयार है. अपने पसंदीदा सॉस या हरे धनिये की चटनी के साथ खाएं और खिलाएं.
                                  XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                  फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें