कुरकुरे पनीर के रोल अगर नहीं खाए तो आपने कुछ नहीं खाया

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे " कुरकुरे पनीर के रोल अगर नहीं खाए तो आपने कुछ नहीं खाया"
आवश्यक सामग्री: 
  • २००  ग्राम पनीर
  • १००  ग्राम बेसन
  • १/२ छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा
  • 1२ कच्चे केले 
  • ३-४  हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
  • १/२ कटोरी अनार दाने
  • १ /२ कटोरी कार्नफ्लोर 
  • तेल (तलने के लिए)
  • १ /४ छोटा चम्मच गर्म मसाला 
  • नमक स्वादानुसार।   
विधि : 
बेसन में स्वादानुसार नमक व कॉर्नफ्लोर मिलाकर अच्छे से फेंट ले और और एक पेस्ट बना ले ध्यान रहे पेस्ट ना तो ज्यादा पतला हो और नहीं जयादा गाढ़ा ! इसके बाद पनीर को स्लाइस में काट ले और केले को उबाले और छीलकर मसल ले हुए अब केलों में हरी मिर्च, नमक व सभी मसाले मिला दें।   एक कड़ाही में तेल गर्म करके दो पनीर स्लाइस के बीच में थोड़ा-सा केला मसाला रख कर हाथ से दबाएं और घोल में लपेट लें। इसे धीमी आंच गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें। अब चटनी और सौसे  के साथ परोसें।
                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                              फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें