रूमाली रोटी बनाने की विधि - Rumali Roti Recipe In Hindi

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे "रूमाली रोटी बनाने की विधि - Rumali Roti Recipe In Hindi "

सामग्री :
  • गेंहू का छना आटा ०२ कटोरी,
  • मैदा ०२ कटोरी,
  • नमक -स्वादनुसार,
  • दही – 04 बड़े चम्मच,
  • गर्म पानी,
  • माखन
बनाने की विधि :-

1 छने हुए आटे और मैदे को दही में मिलालें और स्वादनुसार नमक मिलाकर गूँथ लें.

2 इस एक घंटे तक ढककर रखें.

3 कढ़ाई को उल्टा करके गर्म होने के लिए रखें.

4 रोटी की तरह लोई लेकर इसे बहुत पतला बेले.

5 अब दोनों हाथों से और पतला करें और बड़ी पतली रोटी बनाए.

6 अब उल्टी कढ़ाई पर रोटी डाले और तुरंत पलट कर दूसरी तरफ से सेकें.

7 रोटी को लाल नहीं होने देना है, हल्का सा माखन लगाये , चार तह मोड़ कर रखें.

8 अब इसे परोसें.
                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें