सूजी की इडली बनाने की विधि - Suji Idli Recipe In Hindi

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे "सूजी की इडली बनाने की विधि - Suji Idli Recipe In Hindi"
सामग्री 
  • सूजी 
  • नमक 
  • दही 
  • किशमिश 
  • काजू
  • हरी धनिया 
  • ईनो
बनाने की विधि 
किशमिश को अच्छे से धोकर अलग रख लें. इडली के स्टैंड की प्लेटों में ज़रा सा तेल लगाकर तली चिकनी कीजिए जिससे कि इडली चिपके नहीं. एक बर्तन में सूजी, नमक, और दही लें. अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए सभी सामग्री को आपस में मिला लें. इस मिश्रण को 10 मिनट के लिए अलग रखें. 10 मिनट बाद सूजी काफ़ी पाने सोख लेगी, सूजी एकदम हल्की होनी चाहिए जब आप उसमें चम्मच चलाए. अगर ज़रूरत लगे तो थोड़ा पानी और मिलाइए. अब सूजी के घोल में , किशमिश, कटे काजू , और कटी हरी धनिया डालकर अच्छे से मिलाएँ. प्रेशर कुकर में एक कप पानी उबलने रखें. सूजी के मिश्रण में तेल डालिए और अच्छे से मिलाइए. अब सूजी के मिश्रण में ईनो डालिए और उसके ऊपर 1 छोटा चम्मच पानी डालिए . घोल को अच्छे से एक दिशा में फेंटिए लगभग एक मिनट के लिए. अब इडली स्टैंड के हर साँचे में लगभग 2 बड़ा चम्मच सूजी का घोल डालिए. ध्यान रहे कि घोल तीन चौथाई से ज़्यादा ना भरें जिससे की इडली के फूलने की जगह रहे. इडली के स्टैंड को प्रेशर कुकर में रखें. कुकर का ढक्कन बंद करें और सीटी को हटा दें. भाप में इडली को 12-14 मिनट पकाएँ. अब आँच को बंद कर दें और इडली स्टैंड को बाहर निकlल लें. 2 मिनट के लिए स्टैंड को ऐसे ही रखा रहने दें. अब चम्मच की मदद से इडली को स्टैंड से निकlल लें. स्वादिष्ट और पौष्टिक इडली तैयार है सर्व करने के लिए. सांभर और नारियल की चटनी के साथ सर्व करें इन मुलायम इडली को. 

एक टिप्पणी भेजें