आम पापड़ बनाने की विधि


आम पापड़, आम की सबसे अच्छी डिश हो सकती है. इसे बनाकर ऑफ सीजन तक रखा जा सकता है. कई जगह इसे अमावट भी कहा जाता है. थोड़ी-सी मेहनत में कई महीनों तक आम का स्वाद लेने के लिए आम पापड़ से बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता.
आवश्यक सामग्री
  • 3 पके आम (अल्फांसो अच्छा हो सकता है)
  • आधा कप चीनी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच घी
विधि
- सबसे पहले आम को 10-15 मिनट के लिए पानी में डालकर रखें.

- इसके बाद आम को छीलकर इसका गूदा निकाल लें.

- ग्राइंडर जार में डालकर आम के गूदे को पीसकर पेस्ट बना लें.

- अब एक धीमी आंच में एक नॉन स्टिक पैन रखें. जब यह गरम हो जाए तो इसमें आम का गूदा डालकर चलाते हुए 10 मिनट तक पकाएं.

- इसके बाद इसमें चीनी पाउडर और इलायची पाउडर डालें. इसे चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक मिश्रण गाढ़ा न हो जाए.

- अब एक गहरी तली वाली थाली पर घी लगाकर चिकना कर लें.

- इसमें आम का तैयार मिश्रण डालकर समतल कर लें.

- इस थाली को किसी जाली से ढककर 2 दिन तक धूप में रखें. (अगर जाली न हो तो थाली को ऐसी जगह रखें जहां धूप तो आती हो, लेकिन धूल न आती हो.)

- 2 दिन बाद आम पापड़ को सावधानी से थाली से निकाल लें.

- इसे मनचाहे शेप में काटकर एयरटाइट कंटेनर में रखें और जब मन हो खाएं.

                           XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                           फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें