बेसन, चावल और गेहूं के आटे का डोसा बनाने की विधि


चावल और उड़द दाल से बना डोसा तो आप अक्सर खाते हैं, लेकिन यह ऐसा डोसा है जो आपको बाजार में शायद ही मिले. जानिए बेसन, चावल और गेहूं के आटे का डोसा.
आवश्यक सामग्री
  • चावल का आटा 3/4 कप 
  • डेढ़ कप गेहूं का आटा 
  • बेसन आधा कप 
  • हरी मिर्च 2-3 बारीक कटी 
  • धनियापत्ती आधा बड़ा चम्मच बारीक कटी 
  • आधा छोटा चम्मच जीरा 
  • करीपत्ता 10-12 
  • नमक स्वादानुसार 
  • तेल 4-5 बड़ा चम्मच
विधि
- सबसे पहले एक बर्तन में बेसन, चावल और गेहूं के आटे को डालकर मिला लें.

- अब इसमें धनियापत्ती, करीपत्ती, जीरा, हरी मिर्च और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

- इसके बाद इसमें धीरे-धीरे पानी डालें और इसे फेंटते जाएं.

- घोल बनाते समय ध्यान रखें की घोल न तो ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए और न ही पतला. (अगर आपने कभी डोसा या चीला का घोल बनाया है तो यह घोल भी उसी तरह तैयार करें.)

- धीमी आंच पर एक नॉन स्टिक पैन गरम करें और इसमें तेल की कुछ बूंदें छिड़क दें या थोड़ा-सा तेल डालकर चारों तरफ अच्छे से फैला लें. (ध्यान रखें पैन बहुत ज्याद गरम न हो.)

- अब एक कड़छी या कटोरी से पैन में घोल डालकर डोसा आकार में गोल-गोल फैला लें.

- इसके बाद इसे थोड़ी देर, जब निचली सतह सुनहरी होने तक (लगभग 2 मिनट के लिए) पकाएं.

- डोसा को पलटें और दूसरी तरफ भी हल्का सुनहरा भूरा रंग का होने तक (लगभग 1 मिनट के लिए) पका लें.

- डोसा को एक थाली पर निकालें. इसी तरह बाकी घोल से डोसा बना लें. (प्रत्येक डोसा बनाने से पहले घोल को अच्छी फेंट लें.)

- डोसा तैयार है इसे एक प्लेट में निकालकर गर्मागरम सांभर के साथ सर्व करें.

                         XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                        फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें