टोस्टर में बनाएं तंदूरी रोटी


अगर आप सोचते हैं कि टोस्टर सिर्फ ब्रेड सेंकने के लिए ही होता है तो जानें टोस्टर में तंदूरी रोटी बनाने का तरीका...
आवश्यक सामग्री
  • एक कटोरी आटा 
  • चुटकीभर नमक 
  • दो बड़ा चम्मच दही 
  • एक बड़ा चम्मच तेल 
  • एक गिलास पानी 
विधि
- एक बर्तन में सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर आटा गूंद लें.

- पानी को एक बार में न डालकर बारी-बारी डालते हुए गूंदें और 10 से 15 मिनट तक ढककर रख दें.

- तय समय के बाद हथेलियों पर तेल लगाकर चिकना कर ले और आटे को एक बार और अच्छे से गूंद लें.

- आटे की लोइयां तोड़कर इसे गोलाकार में बेल लें.

- धीमी आंच में एक तवा गर्म करने के लिए रखें.

- तवे के गर्म होते ही रोटियों को आधा कच्चा सेंक कर रख लें.

- अब आधी कच्ची रोटियों को टोस्टर में डालकर करारा सेंक लें. रोटियों पर लगातार ध्यान रखें कि ये न जले.

- गर्मागर्म तंदूरी रोटियां तैयार है. अपनी पसंदीदा सब्जी के साथ सर्व करें.

                              XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                              फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें