झटपट सूजी वड़ा बनाने की विधि

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे " "
आवश्यक सामग्री
  • एक कप सूजी
  • आधा कप दही
  • आधा कप बारीक कटा हरा धनिया
  • एक चौथाई छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • दो हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • एक टुकड़ा अदरक का (टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • दो से तीन चम्मच पानी
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल तलने के लिए
विधि

– सूजी वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में सूजी, जीरा, दही, अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट, नमक और धनिया पत्ता डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.

– थोड़ा सा पानी मिलाएं और बैटर को 20 मिनट तक अलग रख दें.

– तय समय के बाद आप देखेंगे की सूजी फूल कर तैयार है.

– अब बेकिंग सोडा मिलाएं और सूजी को अच्छे से मिक्स कर लें.

– हथेलियों को चिकना कर सूजी का थोड़ा सा मिश्रण हाथ में लें और टिक्की का आकार दें.

– एक उंगली पर हल्का सा पानी लगाते हुए वड़े के बीच में छोटा सा होल कर लें.

– मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.

– तेल के गरम होते ही वडों को सुनहरा होने तक तल लें और आंच बंद कर दें.

– तैयार है गर्मागर्म सूजी वड़ा. हरी चटनी के साथ सर्व करें.

                             XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                             फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें