15 ग़ज़ब टिप्स सबसे लाभदायक बात है कि इनका कोई साइड इफेक्ट नही होता.


टिप्स
1. जले हुए दूध की महक दूर करने के लिए इसमें पान के 2 पत्ते डालकर कुछ मिनट तक उबालें.

2. मुरझाई हुई या बासी सब्जियों को फिर से ताजी करने के लिए ठंड़े पानी में नींबू निचोड़ कर उसमें सब्जियाँ भिगो दें.

3. यदि थाली में आटा चिपकने से परेशान है तो गूंथने से पहले थाली में थोड़ा-सा नमक लगा लें, आटा चिपकेगा नही.

4. यदि बाजार से लाए देसी घी से खराब महक आ रही है तो उसे खूब गर्म कर लें. अब उसमें थोड़ा-सा नमक छिड़क दे. ऐसा करने से घी की महक एकदम खत्म हो जाएगी.

5. यदि आप पापड़ करारे रखना चाहते है तो पापड़ के डिब्बे में कुछ दाने मेथी के रख दे.

6. फ्रिज को कभी भी खाली मत चलाए, यदि कुछ भी नही है तो उसमें कुछ बोतलें पानी की ही रख दे.

7. आलू उबालते समय उन पर थोड़ा नमक छिड़क दें, ऐसा करने से आलू फटेंगे भी नही और छिलने में भी आसानी रहेगी.

8. फ्रिज के अंदर साफ किया हुआ पुदीने का गुच्छा रखने से फ्रिज के अंदर की हवा में महक नही होती.

9. अगर सुगंधित चाय या काॅफी बनाना चाहते हो तो पानी में संतरे के सूखे छिलके डालकर उबाल लें. अब इसी पानी से चाय या काॅफी बनाए.

10. अगर दीवार पर कम समय के लिए पोस्टर चिपकाना चाहते हो तो इसे टूथपेस्ट से चिपकाएँ. इससे दीवार पर निशान भी नही पडेंगे और बहुत आसानी से उतर भी जाएगा.

11. अगर आँखो में कोई उत्तेजक या तीखा पदार्थ गिर गया है तो आँखो को धोकर उनमें एक-दो बूंद शहद की डालें. तुरंत आराम मिलेगा.

12. टमाटर का सूप बनाते समय उसमें थोड़ा-सा पुदीना डाल दे. इससे सूप जायकेदार बनेगा.

13. किताबों को दीमक से बचाने के लिए किताबों वाली अलमारी में तंबाकू की कुछ पत्तियाँ रख दें.

14. गर्दन की काली लकीरें मिटाने के लिए पत्थर का नमक और नींबू का रस मिलाकर लगाएँ.

15. बिना दूध की चाय पीने से पेट दर्द ठीक होता है.

                            XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                            फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें