आंवले का मुरब्बा बनाने की विधि


आंवले सेहत के लिए बहुत अच्छे होते. इनकी पौष्टिकता को मिठासभरे स्वाद के साथ चखने के लिए बनाएं आंवले का मुरब्बा. यहां सीखें इसे बनाने का तरीका -
आवश्यक सामग्री

  • एक किलो आंवला
  • डेढ़ (1.5) किलो चीनी
  • एक चम्मच इलायची पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • आधी छोटी चम्मच फिटकरी
  • एक चम्मच काला नमक
यह भी पढ़े - फ्रिज में रखा गूंथा हुआ आटा आपकी जान भी ले सकता हैं, आज ही बताए घर की औरतों को

विधि
- आंवले धोकर एक दिन के लिए पानी में भिगोएं.

- फिर इन्हें पानी से निकाल कर सुई या कांटे वाली चम्मच से आंवलों में छेद करें.

- इसके बाद पानी में फिटकरी डालें. इसमें आंवले डालकर एक दिन के लिए भिगोएं.

- अब गैस पर भगोने में एक लीटर पानी गर्म करने रखें.

- जब पानी में उबाल आ जाए तो फिटकरी वाले पानी से आंवले निकालकर भगोने में डालें.

- आंवले में उबाल आ जाए तो गैस बंद करके 15 मिनट के लिए भगोना ढक दें.

- अब दूसरे बर्तन में 2 ग्लास पानी डालकर गैस पर गर्म करने रखें. इसमें चीनी डालकर मिक्स करें.

- चीनी घुलने के बाद इसमें उबले आंवले डालकर मध्यम आंच पर पकाएं.

- जब आंवले अच्छी तरह नर्म होकर पक जाएं और चाशनी गाढ़ी हो जाए तो इसमें काला नमक, इलायची और काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें.

- इसे 2 मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर दें.

- तैयार है आंवले का मुरब्बा. इसे ठंडा करके एयरटाइट डब्बे में रखें. अब मुरब्बे को जब चाहें सर्व करें.

एक टिप्पणी भेजें