घर में खुशहाली के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स


1. घर का दरवाजा ऐसे खुलना मतलब होगा बड़ा नुकसान, आर्थिक परेशानी
अक्सर देखा जाता है कि सुख-समृद्धि के लिए परेशान लोगों को वास्तु के कुछ तरीके अपनाने से आकर्षक समृद्धि मिल जाती है। ऐसे ही कुछ तरीके हम आपको बता रहे हैं जिनको अपनाने से आपको भी होगा जमकर फायदा...

2. दरवाजे से ना आए आवाज
दरवाजा होता है सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र बिंदु इसलिए दरवाजा खोलते/बंद करते समय नहीं आनी चाहिए आवाज। यह अशुभ माना जाता है।

3. झुका ना हो दरवाजा
अगर घर का दरवाजा अंदर को झुका हो तो घर में परेशानी बनी होती है जबकि बाहर की ओर झुका होने पर घर का मालिक अक्सर बाहर ही रहता है। इसलिए दरवाजे को हमेशा रखें संतुलित।

इसको भी पढ़िएतुरंत बनाएं घर के मुख्य दरवाजे पर ये दो निशान, घर की सभी परेशानियां बाहर होंगी

4. उल्टा ना खुले दरवाजा
घर का मुख्य दरवाजा हमेशा अंदर की ओर खुलना चाहिए, बाहर की ओर दरवाजा खुलने से रोग और खर्च बढ़ते हैं।

5. रगड़ ना खाए दरवाजा
घर के मुख्य दरवाजे को खोलते समय रगड़ नहीं खाना चाहिए। दरवाजे के रगड़ खाने से आर्थिक दिक्कतें आती हैं और पैसा कमाने के लिए भी हद से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

6. घर के बीचोबीच ना हो मुख्य दरवाजा
घर का मुख्य दरवाजा हमेशा किसी एक तरफ को होना चाहिए। दरवाजा बीचोबीच होने से घर में विवाद, शोक और हानि होते हैं। साथ ही साथ महिलाओं को काफी कष्ट का सामना करना पड़ता है।

7. अपने आप खुलता/बंद ना होता हो
अगर आपके घर का दरवाजा अपने आप खुलता है तो आपको मानसिक परेशानी और मतिभ्रम पैदा होता है और अपने आप बंद होता है तो कुल का नाश हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें