दुल्हन मेकअप के दौरान ना करे यह गलतिया


हर दुल्हन का सपना होता है की वह शादी के दिन खूबसूरत दिखे ताकि लोग उसकी सराहना कर सके। अच्छा दिखने के लिए दुल्हन को तैयार होने का भी टेंशन होता है की उसके कपड़े ठीक लग रहे है या नहीं या फिर वो जो मेकअप करने वाली है वह उसपर अच्छा लगेगा या नहीं।


शादी के लिए अच्छे से तैयार होना भी एक चुनौती पूर्ण कार्य होता है। इसके लिए दुल्हन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए की वह जो प्रोडक्ट का उपयोग कर रही है वह अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए।

यह भी ध्यान रखना होगा की आपको तैयार होने वाली सारी चीजें समय पर ही मिल जाए। और कुछ चीजें जो हम किसी और की शादी में जाने पर तैयार होने पर करते है वह अपनी शादी में भी सही लगे यह ज़रुरी नहीं होता।
यह जानना भी ज़रुरी होता है की शादी के लिए आपको कौन कौन सी चीजें नहीं करनी चाहिए ताकि उसका प्रभाव आपके लुक पर न पड़ पाए। इसके लिए जानिए

यह भी पढ़े - शादी में आ रही है रूकावट तो 06 नवंबर है आपके लिए खास, बस करें ये सरल उपाय

शादी के दिन फेशियल न करवाए

कुछ दुल्हनों के पास समय नहीं रहने के कारण वह शादी वाले दिन ही फेशियल करवाने लगती है।

यदि आप अच्छा लुक चाहती है तो इस प्रकार की गलती न करे।

क्योंकि उसी दिन मेकअप करने से चेहरे पर निखार नहीं आता है और आपका चेहरा डल दिखने लगता है।

इसलिए फेशियल को एक या दो दिन पहले ही करवाए।

किसी भी नए प्रोडक्ट का उपयोग न करे|

शादी के समय कोई भी ऐसी क्रीम का उपयोग न करे जो आपने पहले इस्तेमाल न की हो।

क्योंकि हो सकता है की वह क्रीम आपको सूट ना करे जो आपके लुक को ख़राब कर सकता है।

साथ ही आपकी स्किन को भी नुकसान पहुँचता है।

आई लेंस

यदि आप फर्स्ट टाइम आई लेंस का उपयोग करने वाली है तो इसे न करे ।

ये भी पढ़े - शादी और सगाई के बीच का समय होता है ख़ास, लड़कियां रखें इन बातों का ख़ास ख्याल।

यह ज़रुरी नहीं है की यह यह आप पर सूट हो जाए ।

कुछ लोगो को आई लेंस का उपयोग करने से आँखों में जलन और सूजन भी आ जाती है।

स्मोकी ऑय मेकअप

यदि आप स्मोकी आय मेकअप करने का सोच रहे है तो पहले इसे ट्रायल के तौर पर लगा कर देख ले।

क्यूंकि स्मोकी आय मेकअप हर किसी के फेस पर सूट नहीं करता है इससे लुक ख़राब हो सकता है।

दुल्हन के आँखों का मेकअप आप यहाँ जान सकते है।

लिप ग्लॉस का उपयोग न करे|

आम दिनों में आप लिप ग्लॉस का उपयोग कर सकती है परन्तु शादी वाले दिन इसका उपयोग करने से बचे।

इस तरह के प्रोडक्ट का उपयोग करने से यह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाते और फेल जाते है जिससे आपका मेकअप ख़राब हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें