मकर राशि के लिए शुभ होता है लोहा, ये हैं 12 राशियों के लिए भाग्यशाली धातुएं


शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय बताये गये हैं जिन्हें करने से आपकी परेशानियाँ दूर हो जाती हैं. अगर आपकी कुंडली में कोई ग्रह अशुभ है तो शास्त्रों में उसके लिए उपाय बताये गये हैं जिसे अपनाने से दोषों से मुक्ति मिलती है. ज्योतिष शास्त्रों में हर ग्रह से सम्बंधित अलग-अलग धातुएं बताई गई हैं. आज हम आपको बतायेंगे कि आपकी राशि के अनुसार आपके लिए कौन सी धातु शुभ है. आप उस धातु की अंगूठी, चैन या ब्रेसलेट बनवाकर धारण कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं आपकी राशि के अनुसार आपके लिए कौन सी धातु भाग्यशाली है.


सोना- सोना गुरु ग्रह का कारक माना जाता है. ज्योतिष्य के अनुसार सोना मेष, कर्क, सिंह, मीन और धनु राशि के लिए शुभ माना जाता हैं.

तांबा- तांबे को सूर्य ग्रह का कारक माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार सिंह, मेष या वृश्चिक राशि के लिए ये धातु भाग्यशाली है.

यह भी पढ़े - 600 साल बाद खुश हुए हैं राहु और केतु, इन 5 राशि वालों को 2017 में करके जाएंगे मालामाल

लोहा- लोहा न्याय के देव शनिदेव के ग्रह का कारक माना जाता है. लोहा कुंभ और मकर के लिए लिए श्रेष्ठ फल देने वाला माना गया है.

चांदी- इस धातु के स्वामी चन्द्र ग्रह है. ये कर्क, तुला, वृषभ, मीन और वृश्चिक राशि के लिए शुभ होता है.

पीतल- इस धातु का कारक गुरु ग्रह है. ये धातु सिंह, मीन, कर्क, मेष और धनु राशि वालों के लिए फायदेमंद होता है.

कांसा- कांसा बुध ग्रह से संबंधित धातु मानी गई है. ये धातु मिथुन और कन्या राशि के लिए बहुत शुभ रहती है

एक टिप्पणी भेजें