ढाबा स्टाइल सेव टमाटर की सब्जी बनाने की विधि | Dhaba Style Sev Tamatar Sabji Recipe

Sev Tamatar recipe | सेव टमाटर की सब्जी । Sev Tamatar ki sabji kaise banaye


 आवश्यक सामग्री - 

  • 1 कप मोटी वाली लहसुन सेव 
  • 3 टमाटर 
  • 2 हरी मिर्च 
  • 1/4 चम्मच जीरा 
  • हींग 
  • 1/2 चम्मच 
  • नमक 
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर 
  • 1/2 चम्मच धनिया पाउडर 
  • 1/4 चम्मच गरम मसाला 
  • 2 चम्मच तेल 
  • कसूरी मेथी 

बनाने की विधि - 

  1. टमाटर और हरी मिर्च का पेस्ट बना ले.कढ़ाई में तेल गरम करे 
  2. हिंग और जीरा डाले, हल्दी, धनिया, लाल मिर्च पाउडर डाले, 
  3. टमाटर और मिर्च पेस्ट पकाए. 
  4. रंग आने और तेल ऊपर आने तक पकाए. 
  5. कसूरी मेथी मिलाए.
  6. 1 कप पानी मिलाए, 
  7. नमक और सेव मिला दे.
  8. सेव नरम होने तक पकाये और गरम मसाला और हरा धनिया मिला दे.
  9. तैयार है ढाबा स्टाइल सेव टमाटर की सब्जी 
 
Sev Tamatar recipe | सेव टमाटर की सब्जी । Sev Tamatar ki sabji kaise banaye

एक टिप्पणी भेजें