कैसे करें रेफ्रिजरेटर की साफ-सफाई


जब भी फ्रिज साफ करना हो तो सफाई करने से पहले फ्रिज से बची हुईं सब्जियां और फल बाहर निकाल दें।

- तत्पश्चात फ्रिज के बेस पर पेपर बिछाकर डी-फ्रॉस्ट करके दरवाजा बंद करें। थोड़ी देर बाद भीगे हुए पेपर को अंदर की गंदगी साफ करते हुए निकाल लें। 

- बचा हुआ खाना फ्रिज में ज्यादा दिन तक न रखें, इससे उसमें बदबू फैलती है। 

- माइक्रो फाइबर के कपड़े से फ्रिज की ऊपरी सफाई करें। 

- अगर आपके फ्रिज से बदबू आ रही हो तो उसे दूर करने के लिए बेकिंग सोडा सफाई के दौरान इस्तेमाल करें। इससे फ्रिज की बदबू दूर हो जाएगी। 

- यदि‍ फ्रि‍ज में एक गुच्‍छा पोदीना का रख दें तो फ्रि‍ज के अंदर की हवा में कोई महक नहीं पनप सकती है।

एक टिप्पणी भेजें