चाहे 90% हार्ट ब्लॉकेज हो या लकवा ही क्यों ना हो, ये उपाय एड़ी से चोटी तक सभी ब्लॉकेज को सही कर देगा...


दोस्तों आज इस लेख में हम आपको बेहद ही असरदार नुस्खा बता रहे है|इसको अपनाकर आप किसी भी प्रकार के ब्लोकेज को सही कर सकते है |चाहे फिर ब्लोकेज शरीर के किसी भी भाग में क्यों ना हो यह नुस्खा सभी प्रकार के ब्लोकेज को खोल सकता है |इसे आपनाकर ऐडी से चोटी तक शरीर की ब्लाक नसों को खोलें |इसके लीए जरुरी सामान आपको सहज ही मिल जायेगा,तो अब देर किस बात कि आइये जानते इस नुस्खे को .

ज़रूरी सामग्री :-
  • 1 ग्रांम दाल चीनी, 
  • 10 ग्रांम काली मिर्च साबुत, 
  • 10 ग्राम कद्दू के बीज, 
  • 10 ग्रांम तेज पत्ता, 
  • 10 ग्रांम मगज, 
  • 10 ग्रांम मिश्री डला (साबुत), 
  • 10 ग्रांम अखरोट गिरी, 
  • 10 ग्रांम अलसी।
सभी को मिक्सी में पीस के बिलकुल पाउडर बना लें और 7 ग्रांम की 10 पुड़िया बन जाएंगी।

यह भी पढ़ेपीपल के पत्ते से करें हार्ट ब्लॉकेज ख़त्म, जानिए दवाई तैयार करने की विधि

सेवन की विधि:-
एक पुड़िया हर रोज सुबह खाली पेट पानी से लेनी है और एक घंटे तक कुछ भी नहीं खाना है। चाय नहीं पीना । इसके साथ में 1 घंटे के बाद में आप एक गिलास निम्बू पानी में 2 चुटकी मीठा सोडा डालकर पियें.

इस प्रयोग के साथ में आपको दिन में अगर संतरे का मौसम है तो 2 से ३ संतरे या मौसमी खानी है, अन्यथा 15 से 20 ग्राम आंवला चूर्ण ज़रूर खाना है.

रोग निवारण
ऐड़ी से लेकर चोटी तक की कोई भी नस बन्द हो तो खुल जाएगी।

इसे भी पढ़िए खाना टेस्टी बनाने की ये बातें दादी-नानी को भी नहीं पता होंगी

हार्ट पेशेंट भी ध्यान दें
ये खुराक लेते रहो, पूरी जिंदगी हार्ट अटैक या लकवा का खतरा नही होगा।

(चाहे 90% हार्ट ब्लॉकेज {Heart Blockage} ही क्यों ना हो, ये अद्भुत उपाय पुरे शरीर के सभी ब्लॉकेज को बाहर निकाल फेंकेगा)

यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो कृपया गरीबो तक जरुर पहुचाये ,इसके लिए आप चाहे तो facebook या अन्य सोशियल माध्यम से भी शेयर कर सकते है |

1 टिप्पणी

  1. Thanks for sharing your post. Herbal treatment also cures both causes and symptoms of heart disease.visit also
    http://www.hashmidawakhana.org/heart-cholesterol-cardiovascular-supplement.html