आलू टिक्की चाट बनाने की विधि


• सामग्री :- 

  • ½ किलो आलू,
  • 1 बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर,
  • 1 कप इमली की खट्टी मीठी चटनी,
  • 2-3 बड़े चम्मच हरी चटनी,
  • 1 कप दही,
  • 1 बड़ा चम्मच चीनी,
  • 2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई),
  • 2 बड़े चम्मच हरी धनिया (बारीक कटी हुई),
  • 1 चम्मच अदरक (बारीक कटी हुई),
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर,
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर,
  • 1 चम्मच भुने जीरे का पाउडर,
  • 1 चम्मच चाट मसाला,
  • स्वादानुसार नमक,
  • घी (टिक्की सेकने के लिए घी),
  • 4-5 पपड़ी,

• हरी चटनी की सामग्री :-
  • 1 कप पुदीना,
  • ½ कप हरी धनिया,
  • 1-2 हरी मिर्च,
  • 1-2 चम्मच नीबू का रस,
  • ½ नमक,
  • • इमली की चटनी के लिए :-
  • ½ कप इमली का गूदा,
  • 1 कप चीनी या गुड,
  • 1 कप पानी,

• विधि :-

दही में चीनी मिला के अच्छे से फेट ले.
हरी चटनी के सामग्री मिला के पीस के चटनी बना ले.
इमली की चटनी के लिए इमली का गूदा, चीनी, और पानी मिला के गाढ़ा होने ताकुबाल के ठंडा कर ले.
टिक्की बनाने के लिए आलू को उबाल के अच्छे से मसल ले फिर कॉर्न फ्लोर मिला के 10- 12 टिक्की बना ले .
तवा गरम कर के घी डाल के टिक्की को सुनहरा होने तक हर तरफ से सेक ले.
परोसने के लिए टिक्की को प्लेट में रखे, नमक, मिर्च, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर डाले.
हरी चटनी फिर इमली की चटनी डाले, फिर दही डाले.
चाट मसाला छिड़क के ऊपर से हरी मिर्च, अदरक, हरी धनिया से गार्निश करे.
पापड़ी तोड़ करे डाले और तुरंत ही सर्वे करे.

एक टिप्पणी भेजें