ब्रेड पेस्ट्री बनाने की विधि - Bread Pestry Recipe In Hindi

सामग्री : 
  • 6 स्लाइस ब्रेड,
  • एक कप फेंटी हुई क्रीम,
  • 2 बड़े चम्मच पाइनएपल जैम,
  • 2 बड़े चम्मच कटे हुए काजू व बादाम,
  • 1 बड़ा चम्मच किशमिश,
  • 1 कप चीन
  • तलने के लिए घी
विधि :

1. ब्रेड स्लाइस के किनारे काटकर लंबाई में दो पीस करें।

2. गर्म घी में ब्रेड के टुकड़ों को हलका सुनहरा होने तक तलें।

3. एक कप चीनी में आधा कप पानी मिलाकर पतली चाशनी बनाएं। तले हुए ब्रेड स्लाइस गरम चाशनी में कुछ देर पड़े रहने दें।

4. अब एक प्लेट में ब्रेड स्लाइस रखें। उस पर जैम की पतली परत फैलाएं। फिर कटे हुए मेवे व किशमिश बुरक दें।

5. ब्रेड का दूसरा पीस रखें, उस पर भी जैम व मेवा लगाएं। इस तरह 4 या 6 पीस रखकर उसे चारों तरफ से क्रीम से कवर करें।

6. ऊपर से भुने हुए मेवे व किशमिश डालकर कुछ देर फ्रिज में रखें। फ्रिज से निकालकर सर्व करें।

एक टिप्पणी भेजें