रवा-दही सैंडविच बनाने की विधि - Rawa Dahi Sandwich Recipe In Hindi

रोज सुबह नाश्‍ते और बच्‍चों के टिफिन की चिंता हर मां को सताती है. सैंडविच बच्‍चों को काफी पसंद होते हैं. आज उनको टिफिन में दें रवा-दही सैंडविच का नया स्‍वाद. आइए जानें, रवा-दही सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी...
• आवश्यक सामग्री :-
  • एक कप सूजी
  • एक कप दही
  • 1 चम्‍मच अदरक का पेस्‍ट
  • 1 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
  • 4 चम्‍मच रिफाइंड/तेल
  • 2 चम्‍मच हरा धनिया, कटा हुआ
  • 6 ब्रेड
  • नमक स्वादानुसार
• विधि :-
- एक बॉउल में सूजी और दही को अच्छी तरह मिलाकर 10 मिनट के लिए अलग रख दें.
- तैयार मिश्रण में नमक, हरा धनियां और अदरक पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- अब ब्रेड को लें और तैयार पेस्‍ट को ब्रेड के दोनों तरह अच्‍छी तरह से लगा लें.
- तवा गरम करें और उसमें थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कर लें.
- पेस्‍ट लगी ब्रेड को गर्म तवे पर रखकर इसके चारों ओर एक छोटी चम्मच तेल डालें और थोड़ा सा तेल सैंडविच के ऊपर भी लगाएं.
- सैंडविच को दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक सेंक लें.
- तैयार रवा-दही सैंडविच को सॉस या चटनी के साथ सर्व करें.

एक टिप्पणी भेजें